नेपाल संकट LIVE: दिवाकर दांगल बोले- हमें तोड़ने की कोशिश हो रही, जुनाल ने कहा- सुशीला कार्की बनें अंतरिम PM; Gen-Z लीडर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या हुआ?
Thu, 11 Sep, 2025
2 min read
अंतरिम सरकार के गठन के लिए सेना से दूसरे दौर की बातचीत के बाद Gen-Z लीडर्स ने गुरुवार (11 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। तस्वीर में दिवाकर दांगल, जुनाल और सुदान गुरुंग नजर आ रहे हैं।
नेपाल मे जिन भी विदेशी पर्यटकों की वीजा परमिट 8 सितंबर के बाद खत्म हो गई है, उनकी रिन्यू फीस माफ कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न झेलना पड़े। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने बताया है कि जो भी पर्यटक हिंसा की वजह से नेपाल छोड़कर नहीं जा पाए, वे देश छोड़ने से पहले त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डेस्क पर बिना फीस दिए वीजा रिन्यू कर सकते हैं।
नेपाल बॉर्डर से भारत के सहस्त्र सीमा बल (SSB) ने 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी नेपाल की जेलों से फरार कैदी हैं, जो भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि नेपाल में हिंसा के बीच 25 जेलों से कुल15000 से ज्यादा कैदी फरार हो गए थे। नेपाल की पुलिस और आर्मी इनकी धरपकड़ कर रही है।
नेपाल में तख्तापलट के बाद 10 सितंबर से ही एयरपोर्ट खुल गए थे लेकिन भीड़ कम नजर आ रही थी। अब जब हिंसा की घटनाएं कुछ हद तक थम गई हैं तो गुरुवार (11 सितंबर) को इन एयरपोर्ट पर अच्छी खासी भीड़ दिखी।
GEN-Z प्रदर्शनकारियों में अंतरिम PM के नाम पर फूट नजर आ रही है। एक गुट सुशीला कार्की का नाम आगे बढ़ा रहा है तो दूसरा गुट कुलमान घिसिंग के सपोर्ट में है। तीसरा नाम दुर्गा परसाई का है, जो कि एक दक्षिणपंथी नेता माने जाते हैं। अंतरिम PM की रेस में दुर्गा परसाई की एंट्री कैसे हुई, इस पर अभी जानकारी नहीं है।
कईलाली जेल से फरार हुए 6 कैदी टिकापुर से गिरफ्तार किए गए। 9 सितंबर को धनगड़ी में GEN-Z के प्रोटेस्ट के दौरान यह कैदी जेल से भाग गए थे। जेलर चिरंजीवी सपकोता ने बताया कि अब तक 30 कैदियों ने सरेंडर किया है।
काठमांडू में छात्रों का एक गुट अंतरिम सरकार के गठन के लिए आर्मी हेडक्वार्टर में चल रहे बातचीत के दौर का विरोध कर रहा है। छात्रों का कहना है कि यह बैठकें राष्ट्रपति भवन में होनी चाहिए थी।
Gen-Z प्रदर्शनकारियों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस वक्त आर्मी हेडक्वार्टर में है। यहां अंतरिम सरकार के गठन पर सेना के साथ बातचीत जारी है। इसी हेडक्वार्टर में नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की और हिंदुवादी नेता दुर्गा परसाई मौजूद हैं। GEN-Z लीडर्स से बातचीत के बाद आर्मी चीफ इन दोनों से बातचीत करेंगे। शाम 4 बजे यह बैठक होगी।
काठमांडू में गुरुवार सुबह धारन के मेयर हरका राज सामपंग के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। नेपाली आर्मी ने भीड़ को तितर-बितर कर प्रोटेस्ट को खत्म किया।
नेपाल में तीन दिन तक चले हिंसक प्रदर्शन में 31 मौतों के अलावा एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़ा जारी किया। इसके मुताबिक, बुधवार रात तक घायलों की संख्या 1033 थी। ज्यादातर लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
नेपाल के धाडिंग जिला जेल में मंगलवार रात को प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई थी। इसके बाद यहां कई कैदियों ने भागने की कोशिश की। नेपाली आर्मी ने कैदियों को रोकने के लिए गोलियां चलाईं। अब खबर है कि इस घटना में दो कैदी मारे गए और सात घायल हुए हैं।
नेपाल संकट को देखते हुए भारतीय सेना ने नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील कर दी है। बॉर्डर पर अलर्ट भी जारी किया गया है।
नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के लिए आर्मी चीफ अशोक राज सिग्देल और राष्ट्रपति रामचन्द्र पोडैल के बीच फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति को देश के हालात की पूरी जानकारी भी दी।
नेपाल में हुए तख्तापलट के दौरान देशभर की 25 जेल में तोड़फोड़ और आग लगाई गई। इन सभी जेल से बड़ी संख्या में कैदी फरार हो गए। अब तक 15 हजार कैदियों के भागने की जानकारी है। इसी तरह की एक घटना के दौरान बांके जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर से नाबालिग कैदियों ने भागने की कोशिश की। इस घटना में 5 कैदियों को गोली मार दी गई।
आंदोलनकारियों ने मंगलवार शाम को कास्की जेल में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी। अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कैदी अपना सामान लेकर बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खानल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्राकर की हालत गंभीर है। GEN-Z प्रदर्शनकारियों ने खानल के घर में आग लगा दी थी। चित्राकर तब घर के अंदर ही थीं। वह बुरी तरह आग में झुलस गई थीं। काठमांडू के कीर्तिपुर हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 31 मौत की पुष्टि हो चुकी है। 25 शव की पहचान भी हो गई है। पांच पुरुष और एक महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
नेपाल के दक्षिणपंथी नेता दुर्गा परसाई को भी आर्मी हेडक्वार्टर लाया गया है। वह तीन अलग-अलग पार्टियों में रह चुके हैं। हाल ही में वह लगातार राजशाही की वापसी और हिंदू राष्ट्र की बहाली के लिए प्रदर्शन करते रहे हैं।
नेपाल की एकमात्र महिला चीफ जस्टीस रहीं सुशीला कार्की को आर्मी हेडक्वार्टर लाया गया। यहां अंतरिम सरकार के गठन के लिए उनके और आर्मी चीफ के बीच बातचीत होगी। कार्की का नाम अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए सबसे आगे है।
नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के लिए सेना और GEN-Z आंदोलनकारियों के बीच दूसरे दौर की बातचीत चल रही है।
इजायल की यमन पर एयर स्ट्राइक: PM नेतन्याहू ने कहा- यह कार्रवाई रमोन एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले का जवाब, 35 की मौत 131 घायल
एशिया कप में भारत-PAK मैच पर रोक से इनकार: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- संडे को मैच है, इसे होने दीजिए
CRPF का कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को पत्र: लिखा- राहुल गांधी विदेश यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे, यह गंभीर चिंता का विषय
गडकरी बोले- मेरे खिलाफ पेड कैंपेन चलाया जा रहा: फ्यूल में एथेनॉल मिलाने को लेकर टारगेट किए जाने पर कहा- E20 पेट्रोल सेफ, अफवाहों पर ध्यान न दें
रूसी सेना की भर्ती से दूर रहे भारतीय: विदेश मंत्रालय ने कहा- यह रास्ता खतरों से भरा; अब तक 127 भारतीय रशियन आर्मी में शामिल हो चुके