Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
लोकसभा में राहुल गांधी ने उठाया प्रदूषण का मुद्दा: रिजिजू ने विपक्षी सांसदों से मांगे सुझाव; अनुराग ठाकुर बोले- एक राज्य एंटी-सनातन का सिंबल बना
Sat, 13 Dec, 2025
2 min read

'तमिलनाडु एंटी-सनातन धर्म का सिंबल बन'
लोकसभा में BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु ते थिरुपरनकुंद्रम मंदिर में कार्तिगई दीपम का दीया जलाने के मुद्दा पर बात की। उन्होंने कहा- भारत का एक राज्य एंटी-सनातन धर्म का सिंबल बन गया है। उनके मंत्री सनातन धर्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं। लोगों को मंदिर तक पहुंचने के लिए कोर्ट जाने पर मजबूर होना पड़ा। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने तमिलनाडु सरकार की कड़ी आलोचना की और अधिकारियों पर मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम मंदिर में कार्तिगई दीपम का दीया जलाने के उसके आदेश को जानबूझकर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। हिंदुओं पर लाठीचार्ज किया जाता है। हिंदुओं को क्यों रोका जाता है?
प्रदूषण पर एक्शन प्लान बनना चाहिए-प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में प्रदूषण की स्थिति को लेकर चर्चा पर कहा- मैं पूरी तरह से सहमत हूं। मेरे ख्याल से सभी सहमत हैं। सरकार ने भी कहा कि हम सभी को इस पर चर्चा करनी चाहिए और एक एक्शन प्लान बनना चाहिए। हर साल प्रदूषण स्तर बढ़ता ही जा रहा है। बाकी सारे विषय पर चर्चा होती है तो इस पर भी चर्चा होनी चाहिए और इसमें से कुछ ठोस निकलना भी चाहिए केवल बातचीत नहीं। सरकार इस ओर एक अच्छा एक्शन प्लान बनाए तो अच्छा होगा।
रोहिणी आचार्य के बयान पर बोलीं शांभवी
LJP (R) सांसद शांभवी चौधरी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा- यह वैसे तो उनके परिवार का विषय है और किसी परिवार में यदि ऐसा हो रहा है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम ये कह सकते हैं कि बेटियों का सम्मान सर्वश्रेष्ठ है। जिस प्रकार बेटों को अधिकार मिलता है वैसे ही बेटियों को भी मिलना चाहिए। ये जानकर अच्छा लगता है कि लालू यादव के परिवार के लोग भी अब संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA गठबंधन की ओर देख रहे हैं।
संसद हमले की बरसी पर श्रद्धांजलि
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद हमले की बरसी पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस, दिल्ली पुलिस और CRPF के उन बहादुर जवानों को दिल से श्रद्धांजलि, जिन्होंने 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के दौरान पार्लियामेंट की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। सदन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में डटे रहकर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के अपने पक्के इरादे को दोहराया।
'सरकार दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही'
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सरकार दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। सरकार ने इस मकसद के लिए 'दलहन मिशन' बनाया है। सरकार तुअर, मसूर और उड़द दालें खरीदेगी। कर्नाटक सरकार की तुअर खरीदने की रिक्वेस्ट भी मंज़ूर कर ली गई है। हमने किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उनमें से एक है - मसूर दाल और चना पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 10% करना, हम हमेशा अपने किसानों के हितों की रक्षा करेंगे।

'सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार'
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रदूषण के मसले पर लोकसभा में कहा- सरकार पहले दिन से कह रही है कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है साथ ही राहुल गांधी और प्रमुख विपक्षी पार्टी सहित सभी सदस्यों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए एक समाधान निकालने के लिए तैयार हैं।
प्रदूषण के मुद्दे पर बोले- राहुल गांधी
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- हमारे ज़्यादातर बड़े शहर ज़हरीली हवा की चादर में जी रहे हैं। लाखों बच्चों को फेफड़ों की बीमारी हो रही है। उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। लोगों को कैंसर हो रहा है। बुज़ुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यह एक दिलचस्प मुद्दा है क्योंकि मुझे यकीन है कि इस मुद्दे पर सरकार और हमारे बीच पूरी सहमति होगी। यह कोई सोच का मुद्दा नहीं है। इस सदन में हर कोई इस बात से सहमत होगा कि एयर पॉल्यूशन, जो हमारे लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है, वह कुछ ऐसा है जिस पर हम सहयोग करना चाहेंगे।
अनुराग ठाकुर ने की TMC सांसद की शिकायत
संसद में E-सिगरेट के इस्तेमाल को लेकर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा सदन के अंदर ई-सिगरेट का इस्तेमाल करके संसदीय नियमों और कानूनों का उल्लंघन किया गया है। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद को सदन की बैठक के दौरान खुलेआम इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करते देखा गया। भारतीय लोकतंत्र के पवित्र स्थान, लोकसभा चैंबर के अंदर एक बैन चीज़ और एक प्रतिबंधित डिवाइस का खुलेआम इस्तेमाल न केवल संसदीय मर्यादा और अनुशासन का खुला उल्लंघन है, बल्कि इसी सदन द्वारा बनाए गए कानूनों के तहत एक कॉग्निजेबल अपराध भी है।

संसद पर आतंकी हमले की बरसी पर श्रद्धांजलि
लोकसभा और राज्यसभा में संसद पर आतंकी हमले की बरसी पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। राज्यसभा में सभापति सीपी राधाकृष्णन ने संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों को नमन करते हुए कार्यवाही शुरू की। हालांकि, विपक्षी दलों की तरफ से इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई। शोरगुल के कारण सभापति ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल को दी श्रद्धांजलि
संसद में पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। 7 बार लोकसभा के सांसद रहे पाटिल के निधन पर स्पीकर ओम बिरला ने शोक संदेश पढ़ा और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। स्पीकर ओम बिरला ने संसद पर साल 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी का उल्लेख किया। स्पीकर ओम बिरला ने देश के लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाबलों को भी नमन किया। श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग पहुंचे। वे यहां कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं।

हिंदू धर्म से जुड़ा है फिल्म अवतार का टाइटल: जेम्स कैमरून बोले- मूवी भारत की स्पिरिचुअल सोच से जुड़ी; बनारस में भारतीय लोगो लॉन्च हुआ

पंजाब में BJP नेता के भतीजे की हत्या: जालंधर में कहासुनी के बाद चाकू से हमला किया, आरोपी फरार

जनवरी में प्रयागराज में माघ मेला: 15 करोड़ भक्तों के आने की उम्मीद; प्रशासन ने की कुंभ जैसी तैयारियां

कोलकाता में मेसी के प्रोग्राम में हंगामा: 2 घंटे की जगह सिर्फ 10 मिनट रुके, दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकीं; CM ने माफी मांगी

मरियम औरंगजेब- हनीफ अब्बासी के वीडियो से PAK की सियासत गरमाई: कंधे पर रेल मंत्री का हाथ, मुस्कुराती नजर आईं PML-N नेता; अफेयर की अफवाह तेज