Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
दिल्ली पहुंचे पुतिन: मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाया, एक कार में PM हाउस पहुंचे; रूसी में लिखा- दोस्त पुतिन का स्वागत
Thu, 04 Dec, 2025
2 min read

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को पालम एयरपोर्ट पर गले लगाकर स्वागत किया।
PM हाउस में मोदी और पुतिन साथ में टहलते नजर आए
PM हाउस पहुंचे पुतिन और माेदी, थोड़ी देर में डिनर
काशी के घाट पर दीयों से लिखा गया- वेलकम पुतिन
मोदी और पुतिन एक ही कार में पीएम हाउस के लिए रवाना हुए

मोदी ने गले लगाकर पुतिन का स्वागत किया
पुतिन का प्लेन पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ

रूस भारत के साथ ट्रेड बढ़ाने का इच्छुक- रशिया के इकोनॉमिक डेवलपमेंट मिनिस्टर
रूस के इकोनॉमिक डेवलपमेंट मंत्री मैक्सिम रेसेत्निकोव ने कहा है कि रूस भारत के साथ ट्रेड बढ़ाने का इच्छुक है। रूस खास तौर पर अपने बाजार में भारतीय उत्पादों की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है। मंत्री के मुताबिक, रूस व्यापार संतुलन सुधारने पर काम कर रहा है और भारतीय सामान की खरीद बढ़ाने में बहुत दिलचस्पी रखता है।
मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी पुतिन को रिसीव करने के लिए पालम एरयपोर्ट पहुंच गए हैं।
मॉस्को स्कूल की विशेषज्ञ लीडिया कुलिक का बयान
मॉस्को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की एक्सपर्ट लीडिया कुलिक ने कहा कि इस विजिट से दोनों देशों में ट्रेड, अर्थव्यवस्था, रक्षा और वैश्विक मुद्दों पर खुलकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि रूस भारतीय एक्सपोर्टर्स के लिए पूरा बाजार खोलने पर काम कर रहा है।
पुतिन के प्लेन की इंडियन एयरस्पेस में एंट्री
पुतिन का प्लेन करीब शाम 6 बजे इंडियन एयरस्पेस में दाखिल हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर एक रनवे पुतिन के प्लेन के लिए क्लियर रखा गया है। यहां हाई सिक्योरिटी के बीच पुतिन अपने विमान से उतरेंगे और उसके बाद PM हाउस की ओर रवाना होंगे।
पुतिन के दौरे का पूरा शेड्यूल जारी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिन के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पुतिन 4 दिसंबर की शाम 6.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।
अगले दिन यानी 5 दिसंबर की सुबह 11 बजे उन्हें राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत दिया जाएगा। इसके बाद 11.30 बजे पुतिन राजघाट जाकर श्रद्धांजलि देंगे। लगभग 11.50 बजे पुतिन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात तय है। दोनों नेताओं के प्रेस बयान दोपहर 1.50 बजे होंगे। शाम से पहले 3.40 बजे एक बिजनेस कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। शाम 7 बजे पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। सभी कार्यक्रम पूरे होने के बाद वे रात करीब 9 बजे दिल्ली से रवाना हो जाएंगे।
दिल्ली में दोनों देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की मुलाकात
दिल्ली में भारत और रूस के स्वास्थ्य मंत्रियों की मुलाकात हुई, जिसमें दोनों देशों ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर बात की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। नड्डा ने कहा कि दोनों देशों ने सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा लोगों तक पहुंचाने के साझा लक्ष्य पर सहमति जताई है। बैठक में इलाज, दवाइयों और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के तरीकों पर भी बात हुई।

एफटीए पर भी चर्चा होगी
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय और रूसी प्रतिनिधि युरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बात करेंगे। यह समझौता दोनों देशों के लिए ट्रेड को आसान बनाएगा। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को नया मार्केट मिलेगा। पुतिन और पीएम मोदी की बैठक में भी इस मुद्दे को आगे बढ़ाया जा सकता है। रूस भारत को एनर्जी, पेट्रोलियम और डिफेंस प्रोडक्ट का प्रमुख सप्लायर रहा है। एफटीए से दोनों पक्षों को और लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
आज होगी बड़ी रक्षा बैठक
रूसी रक्षा मंत्री बेलौसोव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में 22वीं इंडिया-रूस इंटर गवर्नमेंटल कमीशन की बैठक की अगुआई करेंगे। इसमें रक्षा सहयोग बढ़ाने और नए सैन्य-तकनीकी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा होगी। दोनों देशों की टीम इससे जुड़े कई पेंडिंग मुद्दों को भी आगे बढ़ाने की तैयारी में है। पुतिन की यात्रा को देखते हुए बैठक को खास महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि इसमें कई अहम फैसले हो सकते हैं।

भोपाल में 6 वर्ष की मासूम से दरिंदगी की कोशिश: घर के बाहर से उठाकर खंडहर में ले गया आरोपी, युवाओं ने आपत्तिजनक हालात में पकड़ा, पुलिस को सौंपा

Luxury Time Limited IPO खुला: पहले दिन GMP 95% के पार; हर शेयर पर डबल कमाई के हैं चांस

मैं मर रहा था : ड्रग्स की लत पर संजय दत्त बोले- 2 साल अमेरिका के रिहैब सेंटर रहा, वहां जिंदगी का असली मतलब पता चला

विधानसभा में चंदन का पेड़ काटा: सत्र चालू रहने के बावजूद हाई लेवल सिक्योरिटी जोन में चोरी की कोशिश, परिसर की सुरक्षा बढ़ाई

BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन: दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली, मिजोरम के राज्यपाल रह चुके