karan kaji
karan kajiRaj Express

14 साल के कैरन का एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स में चयन, कमाल का है दुनिया का सबसे छोटा स्पेस इंजीनियर

14 वर्षीय कैरन में सीखने की जबर्दस्त क्षमता है। उसकी इसी क्षमता से प्रभावित होकर एलन मस्क ने साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में उसे स्पेस एक्स में नौकरी पर रखा है।

राज एक्सप्रेस । अमेरिका में 14 साल की उम्र के किशोरों को कार चलाने का लाइसेंस नहीं मिलता। इस उम्र में उन्हें मतदान का भी अधिकार नहीं होता, क्योंकि माना जाता है कि इस उम्र के किशार स्वतंत्र रुप से कोई अहम फैसला लेने की स्थिति में नहीं होते। लेकिन कैरन काजी की बात अलग है। वह अभी केवल 14 साल के हैं, लेकिन मानसिक रूप से इतने मजबूत हैं कि कई बड़ी उम्र के लोग भी उनके सामने नहीं ठहर पाते। उनकी प्रतिभा को देखते हुए इतनी उम्र में लॉस एंजेलिस के कैरन काजी को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में हायर किया है। कैरन काजी ने हाल ही में कंपनी का टेक्निकली चैलेंजिंग और फन इंटरव्यू क्लियर किया है। इसके बाद उसे यह जॉब ऑफर किया गया है।

इसी माह पूरा करेंगे इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन

कैरन काजी इसी महीने के अंत में सेंटा क्लारा विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा करने वाले हैं। आमतौर पर अमेरिका में 22 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होती है, लेकिन कैरन की बात अलग है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में कैरन ने कहा मैं धरती की सबसे बेहतरीन कंपनी की टीम में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर शामिल हो रहा हूं। यह उन कंपनियों में से एक है, जो टैलेंट देखती है, उम्र नहीं । दावा है कि अब तक कोई भी इस उम्र में ऐसा नहीं कर पाया।

पिता ने बताया दो साल की उम्र में ही बोलने लगा था कैरन

स्पेसएक्स से जॉब ऑफर मिलने के बाद वह दुनिया का सबसे कम उम्र के स्पेस इंजीनियर बन गया है। कैरन काजी दुनिया के सबसे टैलेंटेड और मशहूर कम्प्यूटर इंजीनियर्स के साथ मिलकर काम करेगा और स्पेसक्राफ्ट डिजाइन करने में मदद करेंगे। यह बात उसके पैरेंट्स को गर्व से भर देती है। उसके पेरेंट्स को 2 साल की उम्र में पता चल गया था कि उनका बेटा सामान्य लोगों जैसा नहीं है। उसके पिता बताते हैं, कैरन काजी जब दो साल का था, तभी हमें पता चल गया था वह कितना असाधारण है। केवल दो साल की उम्र में उसने पूरे वाक्य बोलने लगा था।

उसकी सीखने की क्षमता के कायल थे टीचर्स

जब वह स्कूल जाने लगा तो जो खबरें वह टीवी- रेडियो पर सुनता था, स्कूल में जाकर जस की तस अपने टीचर्स और बाकी बच्चों को सुना देता था। उसकी इस प्रतिभा पर सभी हैरान होते थे। तीसरी में क्लास में आते-आते टीचर्स को भी यह असहास हो गया था कि इस बच्चे में सीखने की क्षमता इतनी तेज है कि कुछ ही मिनट में पूरा चैप्टर इसे याद हो जाता था। वह अपनी उम्र के बच्चों से ज्यादा परिपक्व था, बातें भी वैसी ही करता था। 9 साल की उम्र में उसने लास पोसिटास कम्युनिटी कॉलेज में एडमिशन ले लिया था। इसके बाद उसका ज्यादातर समय लैब में गुजरता था। वहां बाकी प्रतिभागी उससे कहीं ज्यादा उम्र के थे। लेकिन वह दिन ब दिन ज्यादा परिपक्व होता गया। कैरन इससे पहले कई कंपनियों की कम्प्यूटर से जुड़ी समस्याएं हल कर चुका था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com