रेलवे ने त्योहारी सीजन में 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की
रेलवे ने त्योहारी सीजन में 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा कीSocial Media

रेलवे ने त्योहारी सीजन में 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की

अब त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी। जिनमें से कई ट्रेनों के नाम सामने आचुके हैं और कई के नाम अभी सामने आना बाकी हैं।

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी पर काबू पाना नामुमकिन सा होता नजर आ रहा है। क्योंकि, अब भी देशभर से हजारों मामले सामने आ ही रहे है। ऐसे में देश में काफी समय तक रहे लॉकडाउन से देश में आई आर्थिक मंदी अभी भी लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। हालांकि, अब लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं, परन्तु इसके बाद भी कई रेल सेवाएं शुरू नहीं की गई थीं, लेकिन अब त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी। जिनमें से कई ट्रेनों के नाम सामने आचुके हैं और कई के नाम अभी सामने आना बाकी हैं।

40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन :

दरअसल, त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने देश में अन्य 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है। इन 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के तहत कई खास रूट्स पर ट्रेनें चलाई जाएंगी। बता दें, ये ट्रेनें दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठ के त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए लिमिटेड समय के लिए ही चलाई गई हैं। रेलवे ने कोरोना महामारी में अपने घरों को जाने के लिए परेशान हो रहे यात्रियों की परेशानी को मद्देनजर रखते हुए इन विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनों को भी चलाने की घोषणा की जाएगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना :

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, 'उत्तर रेलवे ने 40 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से कई ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है। जल्द ही अन्य ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रत्येक रूट का आकलन किया जा रहा है।' बता दें, इन ट्रेनों में सिर्फ ऐसे यात्री ही सफर कर सकेंगे, जिनका टिकट कंफर्म होगा। इन दिनों यात्री टिकिट कंफर्म न होने के चलते भी परेशान है। इन दिनों निम्नलिखित ट्रेनों में टिकिट मिलना मुश्किल हो रहा है।

  • नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस

  • नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

  • नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस

  • नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस

  • आनंद विहार-पटना विक्रमशिला एक्सप्रेस

  • नई दिल्ली-बनारस शिव गंगा एक्सप्रेस

  • नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com