शेयर बाजार में इस हफ्ते खुलेंगे 6 नए आईपीओ, 12 कंपनियां होंगी लि​स्ट

13 मई से शुरू होने वाले नए सप्ताह में प्राथमिक बाजार में अच्छी खासी हलचल देखने को मिलने वाली है। हाल के दिनों में शेयर बाजार में भले ही गिरावट रही हो, लेकिन प्राइमरी मार्केट ने जबरदस्त कमाई कराई है।
6 IPOs will open in the stock market this week, 12 companies will be listed.
शेयर बाजार में इस हफ्ते खुलेंगे 6 आईपीओ, 12 कंपनियां होंगी लि​स्टRaj Express

हाईलाइट्स

  • अगले हफ्ते मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट से 6 आईपीओ खुल रहे

  • इसके साथ ही 12 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगी

  • नए सप्ताह में प्राथमिक बाजार में दिखेगी अच्छी खासी हलचल

राज एक्सप्रेस । सोमवार यानी 13 मई से शुरू होने वाले नए सप्ताह में प्राथमिक बाजार में अच्छी खासी हलचल देखने को मिलने वाली है। हाल के दिनों में शेयर बाजार में भले ही गिरावट दिख रही हो, लेकिन प्राइमरी मार्केट ने जबरदस्त कमाई के मौके उपलब्ध कराए हैं। नए सप्ताह में मेनबोर्ड और एसएमई दोनों ही वर्गों में नए आईपीओ खुलने वाले हैं। आप इनमें पैसे लगा सकते हैं। इसके साथ ही पहले से ओपन 5 पब्लिक इश्यू में भी आप निवेश कर सकते हैं। अहले सप्ताह 6 नए आईपीओ, शेयर बाजार में खुलेंगे जबकि 12 कंपनियां लिस्ट होंगी। अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट की 3 कंपनियां शेयर बाजार में शुरुआत करेगी।

15 को खुलेगा गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ: मेनबोर्ड सेगमेंट में अगले सप्ताह गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ 15 मई को खुलेगा। यह आईपीओ 17 मई को बंद होगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 55 शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी का इरादा इस आईपीओ के माध्यम से करीब 2615 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 23 मई को की जाएगी।

इंडियन एमल्सीफायर : एसएमई सेगमेंट में इंडियन एमल्सीफायर का आईपीओ 13 मई को खुलेगा और यह 16 मई को बंद होगा। इस प्लान के माध्यम से 42.39 करोड़ रुपये जुटाना है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 125-132 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 22 मई को होगी।

मनदीप आटो इंडस्ट्रीज आईपीओ : मनदीप आटो इंडस्ट्रीज आईपीओ : 25.25 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 13 मई से 15 मई तक निवेश किया जा सकता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफार्म पर 21 मई को होगी। आईपीओ का प्राइस बैंड 67 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

वेरिटास एडवरटाइजिंग आईपीओ : वेरिटास एडवरटाइजिंग आईपीओ : यह IPO 13 मई को खुलकर 15 मई को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 8.48 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। इश्यू बंद होने के बाद शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 109-114 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर निर्धारित की गई है।

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड आईपीओ : रुल्का इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के आईपीओ की ओपनिंग 16 मई को होने वाली है। यह इश्यू 21 मई को बंद होगा। कंपनी इस इश्यू के माध्यम से 26.40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर निर्धारित किया गया है। शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 24 मई को की जाएगी।

क्वेस्ट लेबोरेटरीज लिमिटेड आईपीओ : क्वेस्ट लेबोरेटरीज लिमिटेड आईपीओ 15 मई को खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 43.16 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। इस आईपीओ में 15 मई से लेकर 17 मई के बीच पैसे लगाए जा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड 93-97 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 23 मई को होगी।

13 को बंद होगा एनर्जी मिशन मशीनरीज आईपीओ : एनर्जी मिशन मशीनरीज आईपीओ 9 मई को खुला था और 13 मई को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 131-138 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी का इरादा 41.15 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 मई को एनएसई एसएमई पर की जाएगी।

14 को बंद होगा पियोटेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ : पियोटेक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 10 मई को खुला था। यह आईपीओ 14 मई को बंद होगा। इस आईपीओ को अब तक 0.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। 14.47 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 94 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर निर्धारित किया गया है। शेयेरों की लिस्टिंग बीएसलई एसएमई पर 17 मई को की जाएगी।

एज़्टेक लिक्विड्स एंड मशीनरी में कीजिए निवेश : एज़्टेक तरल पदार्थ और मशीनरी का पब्लिक इश्यू 10 मई को खुला था। इसमें निवेशक 14 मई तक निवेश कर सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड 63-67 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी इस इश्यू के माध्यम से 24.12 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाने का प्रयास कर रही है। अब तक यह इश्यू 3.97 गुना भरा है। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 17 मई को होने वाली है।

14 को बंद होगा प्रीमियर रोडलाइन्स आईपीओ : प्रीमियर रोडलाइन्स आईपीओ दस मई को खुला था। इसकी क्लोजिंग 14 मई को होगी। कंपनी इस इश्यू के माध्यम से 40.36 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। यह इश्यू अब तक 1.32 गुना ओवर सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर 17 मई को लिस्ट होंगे। इसका प्राइस बैंड 63-67 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर निर्धारित किया गया है।

15 को बंद होगा एबीएल मैरीन सर्विसेज आईपीओ : एबीएल मैरीन सर्विसेज आईपीओ 10 मई को खुला था। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 96.29 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। यह इश्यू 15 मई को बंद होगा। यह इश्यू अब तक 1.86 गुना ओवर सब्सक्राइब हो चुका है। इसके लिए प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर निर्धारित किया गया है। शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफार्म पर 21 मई को लिस्ट होगी।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में 13 मई को बीएसई और एनएसई पर इंडीजीन आईपीओ, 15 मई को आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ और टीबीओ टेक की लिस्टिंग होगी। एसएमई सेगमेंट में 14 मई को एनएसई एसएमई पर रिफैक्ट्री शेप्स, विन्सॉल इंजीनियर्स और बीएसई एसएमई पर फाइन लिस्टिंग टेक्नालॉजीज के शेयर लिस्ट होंगे। 15 मई को एनएसई एसएमई पर सिल्कफ्लेक्स पॉलीमर्स और बीएसई एसएमई पर टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस के शेयरों की लिस्टिंग की जाएगी। 16 मई को एनएसई एसएमई पर एनर्जी मिशन मशीनरीज आईपीओ की लिस्टिंग की जाएगी। 17 मई को बीएसई एसएमई पर पिनोटेक्स इंडस्ट्रीज, एज़्टेक फ्लूड्स एंड मशीनरी के शेयर और एनएसई एसएमई पर प्रीमियर रोडलाइन्स के शेयर लिस्ट होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com