Nestle के 60% प्रॉडक्ट साबित हुए स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

खाद्य पदार्थो बनाने वाली जानी मानी कंपनी Nestle के खाद्य पदार्थों के हेल्थ के लिए खतरनाक होने की खबर सामने आई है। इस बारे में जानकारी एक रिपोर्ट से सामने आई है।
Nestle के 60% प्रॉडक्ट साबित हुए स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
Nestle के 60% प्रॉडक्ट साबित हुए स्वास्थ्य के लिए हानिकारकSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश में कुछ साल पहले लोगों की पसंदीदा मैगी नूडल्स में लेड होने की बात सामने आई थी। उसके बाद मैगी का काफी बहिष्कार किया गया था। वहीं, अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है। हालांकि, वर्तमान समय में किसी भी खाद्य पदार्थ का बहिष्कार नहीं किया जा रहा है, लेकिन खाद्य पदार्थों के हेल्थ के लिए खतरनाक होने की खबर सामने आई है और यह सभी प्रॉडक्ट खाद्य पदार्थो बनाने वाली जानी मानी कंपनी नेस्ले (Nestle) के बताये जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी एक रिपोर्ट से सामने आई है।

Nestle के प्रॉडक्ट हानिकारक :

कई बार कुछ खाद्य पदार्थो को हम बहुत ही शौक से खाते है, लेकिन हमें पता नहीं होता है कि, वह कितना असरदार है और कितना नुकसानदायक। इस तरह की सभी कंपनियों को उनकी रेटिंग के द्वारा जाना जाता है। वहीं, अब ब्रिटेन बिजनेस डेली फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें इात रहा की कंपनियों को रेटिंग दी गई है और इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ स्टार रेटिंग सिस्टम द्वारा Nestle कंपनी के 37% प्रोडक्ट को 3.5 रेटिंग मिली है। रेटिंग वाले प्रॉडक्ट्स में पेट फूड और स्पेशल मेडिकल न्यूट्रिशियन को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा रिपोर्ट में Nestle के पानी और डेयरी प्रोडक्ट को सही बताया गया है।

क्या है रिपोर्ट में :

बताते चलें, ब्रिटेन बिजनेस डेली फाइनेंशियल टाइम्स द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि, 'Nestle के 60% फूड प्रोडक्ट्स अनहेल्दी है। Nestle के कन्फेक्शनरी और आइसक्रीम प्रोडक्ट्स हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक है। हालांकि, कंपनी के कॉफी प्रोडक्ट को सही भी बताया है, लेकिन अपने कुछ प्रॉडक्ट्स के लिए कही गई बात को कंपनी ने भी स्वीकार किया है। कंपनी का कहना है कि, 'तेजी से बढ़ रहे प्रोडक्ट डिमांड और रेगुलेटरी दबाव से उत्पादों में हेल्थ पर खास ध्यान नहीं दे पा रहे। हम अपने उत्पादों को सुरक्षित बनाने पर काम कर रहे है।'

कंपनी का कहना :

कंपनी ने कहा कि, हमने पिछले दो दशकों में अपने फूड प्रोडक्ट्स में शुगर और सोडियम की मात्रा नियंत्रित किया है। साथ ही अपने प्रोडक्ट्स में भरपूर पोषक तत्वों के मानकों को पूरा किया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com