3 माह में 7% घटकर 4.81 लाख यूनिट्स रही बिना बिके घरों की संख्या
इन शहरों में नए घरों के लांच की तुलना में बिक्री पर दिया गया ध्यान
दिल्ली-एनसीआर में बिना बिके घरों की संख्या में 12 फीसदी गिरावट
राज एक्सप्रेस । रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक फर्म, प्रॉपइक्विटी के आंकड़ों के अनुसार देश के 9 प्रमुख शहरों में बिना बिके घरों की संख्या पिछले 3 माह में करीब 7 फीसदी घटकर 4.81 लाख यूनिट्स रही है। इन शहरों में घरों की सप्लाई के तुलना में बिक्री अधिक हुई है। इसकी वजह से बिना बिके घरों की संख्या में यह गिरावट देखने को मिली है। प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार देश के 9 प्रमुख शहरों में मार्च के अंत में बिना बिके घरों की संख्या 4,81,566 यूनिट्स थी, जो इससे पहले दिसंबर 2023 के अंत में 5,18,868 यूनिट्स रही थी।
प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट में जिन 9 प्रमुख शहरों का जिक्र किया गया है, उनमें मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, दिल्ली-एनसीआर (दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद), बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं। प्रॉपइक्विटी के प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने कहा बिना बिके घरों की संख्या में इसलिए गिरावट आई है, क्योंकि इस समय बिक्री पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। बिक्री बाजार के लिहाज से एक पॉजिटिव संकेत है। वर्ष 2024 के पहले 3 महीनों जनवरी से मार्च के दौरान देश के 9 प्रमुख शहरों में कुल 1,44,656 यूनिट्स आवास की बिक्री की गई।
जबकि इस दौरान 1,05,134 यूनिट्स की नई लॉन्चिंग की गई। इन आंकड़ों से स्पष्ट हो जाता है कि किस वजह से बिना बिके घरों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार पुणे में इस माह के अंत में बिना बिके घरों की संख्या में अधिकतम 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस माह बिना बिके घरों की संख्या 65,788 यूनिट्स रही है, जो दिसंबर 2023 के अंत में 75,521 यूनिट थी। दिल्ली-एनसीआर में बिना बिके घरों की संख्या में 12 फीसदी गिरावट के साथ 27,959 यूनिट्स रही है, जो 3 माह पहले 31,602 यूनिट्स थी। प्रॉपइक्विटी के के अनुसार मुंबई में बिना बिके घरों की संख्या में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
मुंबई में बिना बिके घरों की संख्या घटकर 48,399 यूनिट्स पर आ गई, जो दिसंबर 2023 के अंत में 54,633 यूनिट्स रही थी। नवी मुंबई में बिना बिके घरों की संख्या 11 फीसदी घटकर 37,597 यूनिट्स से 33,385 यूनिट्स के स्तर पर आ गई है। वहीं ठाणे में बिना बिके घरों की संख्या 5 फीसदी घटकर 1,12,397 यूनिट्स से 1,06,565 यूनिट्स पर आ गया। बेंगलुरु में बिना बिके घरों की संख्या 47,370 यूनिट्स से 5 फीसदी कम होकर 44,837 यूनिट्स के स्तर पर आ गई है। जबकि, हैदराबाद में बिना बिके घरों की संख्या 4 फीसदी घटकर 1,14,861 यूनिट्स से 1,10,425 यूनिट्स के स्तर पर आ गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।