Gig workers
Gig workersRaj Express

ई- कामर्स उद्योग में अगले दिनों में बढ़ेगी 7 लाख गिग नौकरियां, सीजन में बढ़ी अस्थायी कर्मियों की मांग

सन 2023 की दूसरी छमाही में ई-कामर्स उद्योग में 7 लाख गिग नौकरियां सृजित हो सकती हैं। त्योहारी सीजन देखते हुए कंपनियों ने कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है।

हाईलाइट्स

  • 2023 की दूसरी छमाही में ई-कामर्स उद्योग में सृजित हो सकती हैं सात लाख गिग नौकरियां

  • टियर-1 शहरों में गिग वर्कर्स की मांग बढ़ेगी, बीते पांच वर्षों से गिग वर्कर्स की मांग में वृद्धि

राज एक्सप्रेस । सन 2023 की दूसरी छमाही में ई-कामर्स उद्योग में 7 लाख गिग नौकरियों का सृजित हो सकता है। इसका कारण यह है कि कंपनियां त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अस्थायी कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। स्टाफिंग कंपनी टीमलीज सर्विसेज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-कामर्स कंपनियां त्योहारी सीजन से पहले वार्षिक खरीदारी के दौरान उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए कमर कस रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस साल त्योहारी सीजन में पिछले साल की तुलना में गिग नौकरियों की संख्या में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे साफ संकेत मिलता है कि ई-कामर्स उद्योग मौजूदा आर्थिक परिदृश्य को लेकर काफी आशावादी है।

इस साल त्योहारी सीजन में 25 फीसदी बढ़ेंगी नौकरियां

स्टाफिंग कंपनी टीमलीज सर्विसेज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-कामर्स कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले सालाना खरीदारी के दौरान उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल त्योहारी सीजन में पिछले साल की तुलना में गिग नौकरियों की संख्या में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।

टियर-1 शहरों में बढ़ेगी गिग वर्कर्स की मांग

इस रिपोर्ट में किए गए दावे से संकेत मिलता है कि ई-कामर्स उद्योग परिदृश्य को लेकर काफी आशावादी है। फेस्टिव सीजन के दौरान न केवल बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई जैसे टियर-1 शहरों में गिग वर्कर्स की मांग बढ़ेगी, बल्कि वड़ोदरा, पुणे और कोयंबटूर जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी इनकी संख्या में वृद्धि होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में वेयर हाउस संचालन, अंतिम पायदान तक डिलिवरी और कॉल सेंटर संचालन से जुड़े लोगों की मांग ज्यादा रहने वाली है।

गिग वर्कर्स की मांग में फिलहाल जारी रहेगी बढ़ोतरी

टीमलीज सर्विसेज के उपाध्यक्ष बालासुब्रमण्यन का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांग वापस लौटने का अनुमान है। बीते 5 सालों से गिग वर्कर्स की मांग में वार्षिक आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है और यह तेजी अगले 2-3 वर्षों तक बने रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि खासतौर पर ई-कामर्स क्षेत्र में गिग वर्कर्स की मांग बनी रहेगी।

जाब क्रिएशन में गिग वर्क का अहम योगदान

इनडीड इंडिया हेड शशि कुमार का कहना है कि ऐप बेस्‍ड मॉडल्‍स के बढ़ते प्रभुत्‍व के कारण डिलीवरी और होम सर्विसेज जैसी सेवाएं देने वाले लोगों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में नौकरियां ओर भी तेज गति से बढ़ेंगी। यह एक सकारात्मक संकेत है कि कंपनियों ने गिग वर्क प्‍लेटफॉर्म और प्रक्रियाओं में भी निवेश करना शुरू कर दिया है। इससे पता चलता है कि भारत में जॉब क्रिएशन में गिग वर्क कितना अहम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com