Share Market
Share MarketRaj Express

एचडीएफसी समेत टॉप-10 कंपनियों में से सात के 74000 करोड़ रुपए डूबे, रिलायंस ने कराई कमाई

बीते सप्ताह बीएसई पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से सात के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट की वजह से कंपनियों को भारी भरकम घाटा उठाना पड़ा है।
Published on

हाईलाइट्स

  • तीन कंपनियों ने जोरदार मुनाफा कमाया। सबसे ज्यादा कमाई रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की

  • सात कंपनियों के संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन में 74,603.06 करोड़ रुपये की गिरावट

  • नुकसान उठाने वालों में सबसे ऊपर एचडीएफसी बैंक। बैंक की वैल्यू में 25,011 करोड़ की कमी

राज एक्सप्रेस । बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से सात के मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इन कंपनियों को कुल 74,000 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है। वहीं, इस बीच तीन कंपनियों ने जोरदार मुनाफा कमाया है। कमाई करने वाली कंपनियों में सबसे ज्यादा कमाई एशिया के सबसे कारोबारी अमीर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों ने की है।

एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान

शेयर बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें, तो बीते सप्ताह सात कंपनियों के संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन में 74,603.06 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इनमें सबसे ऊपर एचडीएफसी बैंक रहा है। बैंक की वैल्यू में 25,011 करोड़ की कमी आई है और इसका मार्केट कैप घटकर 12,22,392.26 करोड़ रुपए हो गया है। अपने निवेशकों को झटका देने के मामले में दूसरी कंपनी भी बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हुई है। आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 12,781 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और यह घटकर 6,66,512.90 करोड़ रुपये रह गया है।

इन कंपनियों के निवेशकों को भी घाटा

बीएसई पर लिस्टेड जिन अन्य कंपनियों की मार्केट वैल्यू पिछले सप्ताह कम हुई है, उनमें अगला नाम सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल का आता है। एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,096.48 करोड़ रुपये घटकर 4,86,812.08 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 10,396.94 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,87,902.98 करोड़ रुपये पर, जबकि आईटीसी का मार्केट कैप 7,726.3 करोड़ रुपये घटकर 5,59,159.71 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस-टीसीएस के निवेशकों की कमाई

बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,935.21 करोड़ रुपये की कमी के साथ 4,27,996.97 करोड़ रुपये रहा, जबकि इंफोसिस का 2,656.13 करोड़ रुपये घटकर 5,69,406.39 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी- आईसीआईसीआई बैंक से लेकर आईटीसी जैसी कंपनियों के निवेशकों को बीते हफ्ते नुकसान उठाना पड़ा, तो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को 25,607.85 करोड़ रुपये की कमाई कराई। इस उछाल के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन उछलकर 17,23,878.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा समूह की कंपनी टीसीएस निवेशकों को फायदा कराने के लिहाज से दूसरे स्थान पर रही और इसका मार्केट कैप 2,579.64 करोड़ रुपये बढ़कर 12,62,134.89 करोड़ रुपये हो गया।

एसबीआई के इन्वेस्टर्स भी फायदे में रहे

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के इन्वेस्टर्स भी फायदे में रहे और एसबीआई का मार्केट कैप 847.84 करोड़ रुपये उछाल के साथ 5,12,451.22 करोड़ रुपये हो गया। शेयरों में आए उतार-चढ़ाव के चलते टाप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में बदलाव देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर इसके कारण उनकी रैंकिंग पर भी असर पड़ा है। हालांकि, ताबड़तोड़ कमाई करने वाली रिलायंस देश की सबसे वैल्यूबल कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का नाम आता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com