इस स्प्ताह नौ कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए लांच होने वाले हैं
नौ कंपनियों में तीन मेनबोर्ड सेगमेंट से है, 6 कंपनियां एसएमई सेगमेंट से हैं
आईपीओ के जरिए 6500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं ये 9 कंपनियां
राज एक्सप्रेस । सोमवार से शुरू होने वाले अगले सप्ताह में नौ कंपनियां अपने इनिशियल पब्लिक आफर्स (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए लांच करने वाली हैं। जबकि चार कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाली कुल नौ कंपनियों में से 3 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट से है, जबकि अन्य 6 कंपनियां एसएमई सेगमेंट से हैं। इन 9 कंपनियों का इरादा IPO के जरिए 6500 करोड़ रुपये जुटाने का है। जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनमें इंडेजीन, टीबीओ टेक, आधार हाउसिंग फाइनेंस, विंसोल इंजीनियर्स, रिफ्रैक्टरी शेप्स, फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज, सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर इंडिया, टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस और एनर्जी-मिशन मशीनरी इंडिया जैसी नई कंपनियां शामिल हैं। इस सप्ताह, 4 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होने वाली है।
हेल्थकेयर टेक फर्म इंडिजीन लिमिटेड का IPO 6 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इंडिजीन लिमिटेड का इरादा इस आईपीओ के माध्यम से 1842 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास आईपीओ में 8 मई तक निवेश करने का मौका है। इस निवेश के तहत, 760 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 1,081.76 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के आधार पर की जाएगी। कंपनी ने इश्यू के लिए 430-452 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया गया है।
ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक का आईपीओ 8 मई को खुलने वाला है। टीबीओ टेक की योजना इस इश्यू के माध्यम से 1551 करोड़ रुपये जुटाने की है। निवेशक इसमें 10 मई तक निवेश कर सकते हैं। इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 1,150.81 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत होगी। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 875-920 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 300-315 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि उसका आईपीओ 8 मई को खुलेगा और 10 मई को बंद हो जाएगा। इस दौरान 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रहेगा।
इस सप्ताह एसएमई सेगमेंट में कुल छह कंपनियों के आईपीओ लांच होने वाले हैं। इनमें विन्सोल इंजीनियर्स, रिफैक्ट्री शेप्स, यूज्ड लक्जरी कारों के रिटेलर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर फाइन लिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज, सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर इंडिया, फलों और सब्जियों की खेती का बिजनेस करने वाली कंपनी टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस और एनर्जी-मिशन मशीनरी इंडिया का आईपीओ इस सप्ताह खुलेगा। जबकि चार कंपनियों की लिस्टिंग आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार में की जाने वाली है।
यह आईपीओ 6 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ में 9 मई तक निवेश कर सकते हैं। इसके लिए 71-75 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया गया है। आईपीओ के तहत 23.36 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टाक एक्सचेंज के (एनएसई) एसएमई प्लेटफार्म पर की जाएगी।
ब्रिक्स, कास्टेबल्स, हाई एल्युमिना कैटलिस्ट और सिरेमिक बॉल्स बनाने वाली कंपनी रिफैक्ट्री शेप्स का पहला पब्लिक इश्यू सोमवार 6 मई को खुलने जा रहा है। इसमें 9 मई तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी ने इसके लिए 27-31 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 18.6 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। इसमें 60 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है।
यूज्ड लक्जरी कारों के रिटेलर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर फाइन लिस्टिंग्स का आईपीओ 7 मई यानी मंगलवार को खुलने जा रहा है। फाइन लिस्टिंग्स इसके माध्यम से 13.53 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस कंपनी का इश्यू प्राइस 123 रुपये प्रति शेयर है। निवेशक इसमें 9 मई तक बोली लगा सकते हैं।
टेक्सटाइल प्रिटिंग इंक और पानी आधारित लकड़ी कोटिंग पॉलिमर ट्रेडर का आईपीओ 7 मई को खुलेगा। कंपनी की योजना इस आईपीओ के माध्यम से 18.11 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह फिक्स्ड प्राइस इश्यू 10 मई तक 4 दिन तक खुला रहेगा। इसका इश्यू प्राइस 52 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
खुले मैदान में फलों और सब्जियों की खेती का बिजनेस करने वाली कंपनी टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस का आईपीओ 8 मई खुलने जा रहा है। कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 6.39 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जो 10 मई को बंद होगा। आईपीओ का इश्यू प्राइस 93 रुपये प्रति शेयर है।
अहमदाबाद स्थित कंपनी एनर्जी-मिशन मशीनरी इंडिया का आईपीओ 9 मई को खुलने जा रहा है। कंपनी की इस आईपीओ के माध्यम से 41.15 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसका प्राइस बैंड 131-138 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। निवेशक इस आईपीओ में 13 मई तक निवेश कर सकते हैं।
कल सोमवार से शुरू होने वाले इस सप्ताह में 4 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग की जाने वाली है। जिन कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है, वे सभी एसएमई सेगमेंट की कंपनियां हैं। स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन, साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज और एमके प्रोडक्ट्स 8 मई को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होंगी, जबकि स्लोन इंफोसिस्टम्स आईपीओ शेयरों में ट्रेडिंग एनएसई इमर्ज पर 10 मई से शुरू होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।