Adani Enterprises FPO Date
Adani Enterprises FPO DateKavita Singh Rathore - RE

इसी महीने होने वाली है Adani Enterprises के FPO की शुरूआत, नोट कर लें तारीख

देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने FPO लेने की जानकारी दी है।

Adani Enterprises FPO : जब भी कंपनियां कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य स्कीम को पूरा करने के लिए पूंजी जुटाने की योजना बनाती है। तो, वह मार्केट में अपना IPO (Initial Public Offering) और FPO (Follow on Public Offer) लेकर उतरती है। इसमें निवेशक निवेश करते हैं, जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। कंपनी के लिस्ट होते ही निवेशकों के साथ कंपनी को भी मुनाफा होता है। पिछले साल Ruchi Soya ने मार्केट में अपना FPO उतारा था। वहीँ, अब देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने FPO लेने की जानकारी दी है।

Adani Enterprises लॉन्च करेगी FPO :

दरअसल, भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) इसी महीने अपना FPO (Follow on Public Offer) लॉन्च करने जा रही है।कंपनी का FPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जनवरी 2023 को खुलने जा रहा है। जो कि, 31 जनवरी 2023 को बंद होगा। बता दें, इस FPO में एंकर निवेशक 25 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप FPO में एक साथ भुगतान नहीं करना चाहते तो आप किस्तों में भी भुगतान कर सकते हैं।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग ?

बताते चलें, अडानी एंटरप्राइजेज की योजना और ज्यादा शेयर इश्यू करने की है। इसलिए कंपनी ने FPO के लिए SEBI के पास डॉक्युमनेट भी जमा कर दिए हैं। कंपनी का लक्ष्य इस FPO से 20 हजार करोड़ रुपये की रकम जुटाने का है। बता दें Adani Enterprises स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने के बाद से अभी तक निवेशकों को 25 गुना तक रिटर्न दे चुकी है। Adani Enterprises में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.36% है। बता दें, 3 फरवरी को Adani Enterprises के FPO का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 6 फरवरी को रिफंड, 7 फरवरी को डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट और 8 फरवरी इसकी लिस्टिंग हो जाएगी।

FPO का इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस :

Adani Enterprises ने FPO में निवेश के लिए 3,112 रूपये प्रति इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस तय किया है। ऑफर की कैप कीमत सभी केटेगरी के निवेशकों के लिए 3,276 रूपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी रिटेल निवेशकों को 10% प्रति शेयर डिस्काउंट पर शेयर ऑफर करेगी। Adani Enterprises ने रिटेल पार्ट में बोली लगाने वाले खुदरा निवेशकों के लिए FPO में 64 प्रति शेयर रूपये की छूट को भी मंजूरी दी है। कंपनी FPO से हासिल होने वाली 4170 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी। इसके अलावा शेष बची रकम का इस्तेमाल कंपनी विस्तार में करेगी। हालांकि, Adani Enterprises के FPO लॉन्च होते ही कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 3.5% से घट जाएगी।

क्या है FPO ?

यदि आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि, आखिर FPO क्या है ? 'FPO' का फुल फॉर्म 'फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर' होता है। यह भी ठीक IPO की तरह ही पूंजी जुटाने का एक जरिया होता है। हालांकि, यह IPO से कुछ अलग होता है। जैसे कोई भी कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए सबसे पहले IPO लॉन्च करती है। जिसमें कंपनी द्वारा शेयर इश्यू किए जाते हैं। जब कोई कंपनी IPO के बाद और अधिक शेयर इश्यू करना चाहे, तो उसे FPO लॉन्च करना पड़ता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com