तीसरी तिमाही में बढ़ा Adani Enterprises का मुनाफा
तीसरी तिमाही में बढ़ा Adani Enterprises का मुनाफाSyed Dabeer Hussain - RE

FPO रद्द करने के बाद भी तीसरी तिमाही में बढ़ा Adani Enterprises का मुनाफा

अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के दिसंबर 2022 में खत्म तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी हुए हैं। जिनके अनुसार कंपनी को तीसरी तिमाही में भी मुनाफा हुआ था।

Adani Enterprises Q3 Results : इन दिनों अडानी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें Hindenburg द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के चलते काफी बदती ही जा रही है। इन बढ़ती मुश्किलों के बीच भी देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मार्केट में अपना अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) उतारा था। जिसे निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी रद्द करना पड़ा था। वहीँ, अब कंपनी के दिसंबर 2022 में खत्म तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी हुए हैं। जिनके अनुसार कंपनी को तीसरी तिमाही में भी मुनाफा हुआ था।

Adani Enterprises तीसरी तिमाही के नतीजे :

हाल ही में Adani Enterprises को अपना अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) रद्द करना पड़ा था। जिसके कारण कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसके बाद भी Adani Enterprises को वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है, इस प्रकार तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 820 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 11.63 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।

Adani Enterprises की आय :

इस मामले में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी नुकसान का सामना करने के बाद मुनाफे में लौट आई थी। हालांकि, बीते कुछ समय से अदाणी ग्रुप अपनी इसी फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के चलते ही सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं। ताजा आंकड़े जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि, 'दिसंबर तिमाही में उसकी आय (Adani Enterprises Earnings) 41% बढ़ी है। कंपनी की आय बढ़कर 26,612.2 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि, पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी की आय 18,758 करोड़ रुपये थी।'

Adani Enterprises का EBITDA :

Adani Enterprises द्वारा जारी ताजा आंकड़ो के अनुसार, कंपनी का सालाना आधार पर EBITDA 10% बढ़ा है, इसमें दर्ज हुई बढ़त के बाद कंपनी का EBITDA बढ़कर 1,629 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में 772 करोड़ हो गई। इसके अलावा कंपनी का मार्जिन देंखे तो, यह 4.1% बढ़कर 6.1% पर पहुंच गया है। आंकड़े जारी होने पर कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) का कहना है कि, 'हमारी सफलता मजबूत गवर्नेंस, रेगुलेटरी नियमों का सख्ती से पालन, लगातार अच्छे प्रदर्शन और मजबूत कैश फ्लो के कारण है। बाजार की मौजूदा अस्थिरता अस्थायी है। हम वैल्यू क्रिएशन के लिए काम करते रहेंगे और विस्तार के साथ विकास के लिए स्ट्रैटेजिक अवसरों की तलाश जारी रखेंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com