Gautam Adani
Gautam Adani Raj Express

गौतम अडाणी ने अमीरों की सूची में की पुनर्वापसी, 4 पायदान छलांग लगाकर 19 वें स्थान पर जमाया कब्जा

भारतीय उद्योगपति अडाणी ने दुनिया के अमीरों की सूची में जबर्दस्त पुनर्वापसी की है। नेटवर्थ में हुई बढ़ोतरी के चलते वह फिर टाप-20 क्लब में शामिल हो गए हैं।

राज एक्सप्रेस । भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी ने दुनिया के अमीरों की सूची में जबर्दस्त पुनर्वापसी की है। अडाणी समूह की कंपनियों के नेटवर्थ में हुई बढ़ोतरी के चलते गौतम अडाणी ने चार पायदान ऊपर चढ़ते हुए फिर से टाप-20 में एंट्री ले ली है। बीते 24 घंटों में उनकी संपत्ति में 2.17 अरब डॉलर या करीब 17,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। जीक्यूजी पार्टनर्स के सीईओ राजीव जैन के एक बार फिर अडाणी की कंपनियों में निवेश की खबर सामने आते ही अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों ने तेजी पकड़ ली है। इसी का नतीजा है कि वह टाप-20 सूची में फिर शामिल हो गए हैं।

हिंडनबर्ग ने हिला दिया था कारोबारी साम्राज्य

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 2.17 अरब डॉलर के इजाफे के साथ अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर अब 61.4 अरब डॉलर हो गई है। इस आंकड़े के साथ वह अमीरों की सूची में 19 वां स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इस साल अडाणी की संपत्ति में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। उनकी नेटवर्थ में 59.1 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है।

धीरे-धीरे शुरू हुआ ऊपर चढ़ने का सिलसिला

गौतम अडाणी की संपत्ति में गिरावट का सिलसिला 24 जनवरी 2023 के बाद शुरू हुआ था। दरअसल, इसी तारीख को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की थी। हिंडनबर्ग ने अपनी इस रिपोर्ट में शेयरों में हेर-फेर और कर्ज से संबंधित 88 गंभीर सवाल खड़े किए थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडाणी की तमाम कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब गौतम अडाणी हिंडनबर्ग के प्रभाव से उबरते हुए फिर से अपना पूर्व स्थान हासिल करते नजर आ रहे हैं।

कैसे लौटा अडाणी समूह में निवेशकों का भरोसा

हिंडनबर्ग के भंवर में बुरी तरह फंसे अडाणी ग्रुप को सहारा देने के लिए दिग्‍गज निवेशक और जीएक्यूजी पार्टनर्स के सीईओ राजीव जैन ने समूह की चार कंपनियों में बड़ा निवेश किया था। इस निवेश के बाद निवेशकों के सेंटिमेंट पर अच्छा असर हुआ था और इन सभी कंपनियों के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली थी। राजीव जैन इस साल अब तक दो बार अडाणी के शेयरों में निवेश कर चुके हैं और उनका भरोसा अभी भी कायम है। राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी ने चार महीने में तीसरी बार अडाणी की कंपनियों में निवेश किया है। इस बार जीक्यूजी पार्टनर्स और दूसरे निवेशकों ने ब्लाक डील के जरिए करीब 100 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। इससे पहले राजीव जैन ने अडानी की चार कंपनियों में मार्च 2023 में 15,446 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया था और फिर मई 2023 में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी में 10 फीसदी का इजाफा कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com