गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन पहुंची रिकॉर्ड लेवल पर

जहां आज पूरे शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में लगभग 4% की बढ़त दर्ज की गई है। जिससे गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है।
गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन पहुंची रिकॉर्ड लेवल पर
गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन पहुंची रिकॉर्ड लेवल पर Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। कई बार शेयर मार्केट में ऐसा माहौल देखने को मिलता है कि, पूरा मार्केट डाउन है, लेकिन फिर भी कुछ कंपनियों के शेयर में काफी बढ़त दर्ज होती है। ऐसा ही कुछ गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों के साथ भी हुआ है। क्योंकि, जहां आज पूरे शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में लगभग 4% की बढ़त दर्ज की गई है। जिससे गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है।

अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में दर्ज की गई बढ़त :

दरअसल, आज गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में दर्ज की गई बढ़त के चलते ही कंपनी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगभग 4% की बढ़त के साथ ही इस स्तर को छू गए हैं। बढ़त का सही आंकड़ा देखें तो, अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में आज 3.88% की तेजी देखने को मिली है और मार्किट में कंपनी के शेयर 70 रुपए की तेजी के साथ 1873.30 रुपए की पर बंद हुए। जबकि, कारोबारी के दौरान कंपनी के शेयर 1875.70 रुपए के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। आपको जान कर हैरानी होगी कि, मात्र सितंबर के महीने में ही कंपनी के शेयरों की कीमत में लगभग 19% की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि, 27 जुलाई के बाद से कंपनी ने निवेशकों का रुपया दोगुना कर दिया है।

सितंबर महीने का रिटर्न और शेयर :

यदि एक नजर सितंबर में कंपनी के रिटर्न पर डालें तो, इस दौरान कंपनी का रिटर्न 19% देखने को मिला है। बता दें, पिछले महीने के आखिरी दिन यानी 31 अगस्‍त को कंपनी के शेयर 1580.10 रुपए पर बंद हुए थे। जबकि 1875.70 रुपए के हिसाब से इस महीने कंपनी के शेयरों में 19% की तेजी देखने को मिली है। जबकि, बीते 3 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में 12% से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा 27 जुलाई के बाद से गौतम अडानी की अडानी ट्रांसमिशन ने निवेशकों के रुपयों को दोगुना से ज्‍यादा कर दिया है। 27 जुलाई को कंपनी का शेयर 902.75 रुपए था। जब से कंपनी के शेयरों के दाम दोगुना से ज्‍यादा हो चुके हैं। यानी कंपनी ने निवेशकों को अब तक 107.77 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com