ADB ने कहा वर्ष 2026 में 7.2% की दर से बढ़ेगी देश की अर्थव्यवस्था
मौजूदा वित्त वर्ष का ग्रोथ अनुमान, 2022-23 के अनुमानित ग्रोथ 7.6% से कम
ADB ने इससे पहले 6.7 प्रतिशत तय की थी भारत की जीडीपी की ग्रोथ रेट
राज एक्सप्रेस : एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.7 प्रतिशत तय किया था। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में बढ़ते निवेश और उपभोक्ता मांग में धीरे-धीरे सुधार होने से आर्थिक विकास की गति तेज होगी। हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष का ग्रोथ अनुमान, वित्त वर्ष 2022-23 के अनुमानित ग्रोथ 7.6 प्रतिशत से कम है।
एडीबी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में मजूबत निवेश के चलते ग्रोथ को मजबूती मिली है, क्योंकि उस साल उपभोग में कमी देकने को मिली थी। एडीबी ने आज 11 अप्रैल को एशियन डेवलपमेंट आउटलुक के अप्रैल संस्करण को लॉन्च किया। आउटलुक के अप्रैल संस्करण में कहा गया है कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में अच्छी ग्रोथ की वजह से वित्त वर्ष 2023 में अर्थव्यवस्था में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। माना जा रहा है कि इसमें आगे भी बढ़ोतरी जारी रहेगी।
एडीबी आउटलुक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में विकास का कारण मजबूत निवेश मांग और बेहतर उपभोग मांग रहने वाली है। महंगाई के नीचे की ओर जाने का क्रम जारी रहेगा, जैसे दुनिया के बाकी बड़े देशों में भी देखने को मिल रहा है। एडीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में नरमी के बावजूद विकास में मजबूती बनी रहेगी। एडीबी ने वित्त वर्ष 2026 में देश की अर्थव्यवस्था के 7.2% की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है।
आउटलुक रिपोर्ट में एडीबी ने कहा है कि इस वित्त वर्ष में निर्यात के थोड़ा सुस्त रहने की संभावना है। निर्यात के थोड़ा सुस्त रहने की संभावना इस आधार पर लगाई गई है क्योंकि दुनिया के कई बड़े देशों में आर्थिक विकास की गति काफी धीमी पड़ गई है। इसका असर निर्यात पर भी देखने को मिल रहा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से इसमें सुधार होने की उम्मीद है। एडीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई में नरमी के साथ मॉनिटरी पॉलिसी के आर्थिक ग्रोथ के सपोर्ट में रहने की उम्मीद है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।