लीबिया का सबसे बड़ा ऑयल फील्ड कई महीनों बाद एक बार फिर से खुला

लीबिया: साल 2020 की जनवरी में सामुदायिक नेताओं द्वारा बंद कराये गए लीबिया के राष्ट्र संचालित नेशनल ऑयल कार्पोरेशन (National Oil Corporation, NOC) को भी एक बार फिरसे शुरू करने की खबर सामने आई है।
Libya's largest oil field opened again
Libya's largest oil field opened againSocial Media

लीबिया । जहां, भारत सहित पूरी दुनिया पर कोरोना का असर बुरी तरह पड़ रहा है। इसी के चलते दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन रहा। जिसके चलते सभी देशों का व्यपार जगत बंद रहा साथ ही सभी सेक्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, अब कुछ सेक्टर्स एक बार फिर खुलते नजर आ रहे हैं। अब सभी सेक्टर्स धीरे धीरे पटरी पर आने की तैयारी में है। इन सब के बीच साल 2020 की जनवरी में सामुदायिक नेताओं द्वारा बंद कराये गए लीबिया के राष्ट्र संचालित नेशनल ऑयल कार्पोरेशन (National Oil Corporation, NOC) को भी एक बार फिरसे शुरू करने की खबर सामने आई है।

कब से शुरू होगा NOC ऑयल फील्ड :

दरअसल, जनवरी 2020 में बंद हुए लीबिया के राष्ट्र संचालित नेशनल ऑयल कार्पोरेशन (NOC) ने शरारा ऑयल फील्ड को दोबारा खोलने का मन बना लिया है। जिसकी जानकारी NOC द्वारा ऐलान कर दी गई। NOC ने ऐलान करके जानकारी दी है कि, देश के दक्षिण में स्थित सबसे बड़ा शरारा ऑयल फील्ड (Sharara oil field) एक बार फिर खोल दिया गया है। इतना ही नहीं रविवार यानि 6 जून को जारी किए गए अपने बयान में नेशनल ऑयल कार्पोरेशन (NOC) ने देश के दक्षिण में स्थित शरारा ऑयल फील्ड के दोबारा खुलने की पुष्टि भी की है।

NOC का बयान :

नेशनल ऑयल कार्पोरेशन (NOC) ने एक बयान जारी कर कहा है कि, देश की सबसे बड़ी शरारा ऑयल फील्ड को 6 जून से शुरू कर दिया गया है और यहाँ प्रतिदिन 30 हजार बैरल का उत्पादन किया जाएगा। जिससे इतने महीनें बंद रही फील्ड में 90 दिनों के अंदर प्रोडक्शन की पहले वाली क्षमता दोबारा आ जाएगी। साथ ही लॉकडाउन के दौरान और जो बाकि महीने बंद रहने से हुए नुकसान की भरपाई की जा सकेगी।

बताते चलें, शरारा और El फील फील्ड्स को जवैया एक्सपोर्ट टर्मिनल और रिफाइनरी के साथ जोड़ने वाली पाइपलाइन वाल्वस को 5 जून को एक बार फिर खोल दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com