PM Modi In France
PM Modi In FranceRaj Express

फ्रांस और भारत के बीच यूपीआई को लेकर हुआ करार, फ्रांस में अब यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे भारतीय पर्यटक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस दौरे का आज अंतिम दिन है। दो दिवसीय विजिट के पहले दिन दोनों देशों में यूपीआई को लेकर अहम करार को अंतिम रूप दे दिया है।

हाईलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस दौरे का आज अंतिम दिन

  • इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाएंगे

  • इस दौरान दोनों देशों के बीच कई करारों पर को दिया गया अंतिम रूप

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस दौरे का आज अंतिम दिन है। इस दो दिवसीय विजिट के पहले दिन पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई को लेकर अहम करार को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस करार के बाद अब यूपीआई का आप फ्रांस में इस्तेमाल कर सकेंगे। इस निर्णय़ से दोनों देशों के बीच कारोबारी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी की इस दौ दिवसीय यात्रा के दौरान 26 राफेल मैरीन और तीन स्कार्पीन क्लास पनडुब्बियों की खरीद के अलावा कुछ अन्य रक्षा सौदों पर बातचीत हुई है।  

इस समझौते से नवाचार के लिए खुला नया बाजार

पेरिस में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द भारतीय पर्यटक एफिल टावर में भी यूपीआई से पेमेंट करने में सक्षम होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि फ्रांस में यूपीआई से भुगतान करने को लेकर सहमति बन गई है, इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी। उन्होंने बताया भारतीय यहां पर यूपीआई के जरिए रुपये में पेमेंट कर सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इस समझौते से भारतीय नवाचार के लिए एक बड़ा नया बाजार खुल जाएगा।

यूपीआई लाया है सामाजिक परिवर्तन

पेरिस में ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा चाहे भारत का यूपीआई हो या फिर अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म, ये देश में एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लाए हैं और मुझे खुशी है कि भारत और फ्रांस भी इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते साल 2022 में यूपीआई सेवाएं देने वाली प्रमुख संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फ्रांस के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम 'लायरा के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किए थे।

भारत को विकसित देश बनाने के लिए करें अधिक से अधिक निवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीयों को संबोधित करते हुए उनसे भारत में निवेश करने की अपील भी की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को तेजी से विकसित देश बनाने के लिए आप देश में बड़ी मात्रा में निवेश करें। आज के समय में सभी रेटिंग एजेंसियां भारत को चमकता हुआ सितारा बता रही हैं और यह निवेश के लिए बिल्कुल सही समय है। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत और फ्रांस लंबे समय से पुरातात्विक मिशन पर काम कर रहे हैं। इसका विस्तार चंडीगढ़ से लद्दाख तक है। इसके अलावा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भी दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करता है।

सिंगापुर, यूएई, भूटान व नेपाल से पहले ही कर चुका है करार

फ्रांस से पहले, भारत ने 2023 में सिंगापुर के पेनाउ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे ताकि दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं को सीमा पार लेनदेन करने की अनुमति मिल सके। इस बीच, संयुक्त अरब अमीरात, भूटान और नेपाल पहले ही यूपीआई प्रणाली को अपना चुके हैं। एनपीसीआई का लक्ष्य यूरोप, पश्चिम एशिया, अमेरिका में यूपीआई सेवाओं का विस्तार करना है। लेनदेन के साधन आसान होने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी तय है। यही वजह है हाल के दिनों में भारत ने विभिन्न देशों के साथ लेनदेन के माध्यम को आसान बनाने पर जोर दिया है।

फ्रांस में मास्टर डिग्री वालों को 5 साल का वीजा देगा फ्रांस

पीएम मोदी ने यह भी पुष्टि की कि फ्रांस ने फ्रांस में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के लिए दीर्घकालिक पांच साल का वीजा देने का फैसला किया है। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उनसे भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह देश में निवेश करने का सबसे उपयुक्त समय है और जो लोग जल्दी निवेश करेंगे उन्हें लाभ मिलेगा। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए जब वह पहली बार 1981 में अहमदाबाद में अलायंस फ्रैंकेइस सेंटर के सदस्य बने।

लोकतंत्र और विविधता की जननी है भारत

पीएम मोदी ने कहा फ्रांस से मेरा लगाव काफी पुराना है, और मैं इसे कभी नहीं भूल सकता। लगभग 40 साल पहले, फ्रांस के एक सांस्कृतिक केंद्र की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी। उन्होंने बताया उसी केंद्र का पहला सदस्य आज आपसे बात कर रहा है। प्रधान मंत्री ने भारत को लोकतंत्र और विविधता की जननी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है। भारत में 100 से अधिक भाषाएँ, 1,000 बोलियाँ हैं। इन भाषाओं में हर दिन 32,000 से अधिक समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं प्रधान मंत्री ने कहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com