Airbus से 250 विमान खरीदेगी Air India, Tata Group ने दी मंजूरी
Airbus से 250 विमान खरीदेगी Air India, Tata Group ने दी मंजूरी Kavita Singh Rathore -RE

Airbus से 250 विमान खरीदेगी Air India, Tata Group ने दी मंजूरी

हाल ही में खबर आई थी कि, Air India अपने बेड़े में 500 विमान शामिल करने वाली थी, लेकिन अब खबर आई है कि, Tata Group फिलहाल 250 विमान ही खरीदेगा। इस मामले में Tata Group ने मंजूरी दे दी है।

Air India Aircraft Deal : Air India एयरलाइन के अपने सही हकदार यानी टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी Tata Sons के पास पहुंचने के बाद से सही बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं Tata Sons के संचालन के दौरान अब तक Air India को लेकर कई बड़े फैसले भी लिए जा चुके हैं। इन्हीं में से एक बड़ा फैसला Air India द्वारा की गई इतिहास की सबसे बड़ी डील को लेकर लिया गया है। इस डील के तहत Air India अपने बेड़े में 500 विमान शामिल करने वाली थी। यह डील हाल ही में फाइनल होने की खबर सामने आई थी, लेकिन अब खबर ये है कि, Tata Groupने फिलहाल 250 विमान ही खरीदेगा। इस मामले में Tata Group ने मंजूरी दे दी है।

Air India खरीदेगी विमान :

दरअसल, पिछले कुछ समय से 'Air India' द्वारा 500 विमानों को खरीदने की बात काफी चर्चा में थी। इस बारे में जानकारी विमान लीज पर देने वाली एक कंपनी एयर लीज कॉर्प (Air Lease Corp) ने दी थी। वहीँ, अब Tata Sons के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने जानकारी दी है कि, Air India ने 250 विमान खरीद को लेकर 'एयरबस' (Airbus) के साथ डील की है। हालांकि, यह 250 विमान खरीदने की डील भी एविएशन सेक्टर की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। इस मामले में Tata Group ने Air India और Airbus को मंजूरी दे दी है।

Air India ने किया ऐलान :

खबरों की मानें तो Air India और Airbus के बीच डील के दौरान भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मौजूद रहे थे। इस डील के पूरा होने के बाद Air India ने ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि, कंपनी Airbus से 250 विमान खरीदेगी। जिसमें से 40 बड़े आकार के वाइड बॉडी A350 एयरक्राफ्ट और 210 छोटे आकार के नैरोबॉडी सिंगल-आइजल A320 नियोस एयरक्राफ्ट खरीदेगी। Airbus के साथ हुई डील की रकम लगभग 100 अरब डॉलर बताई जा रही है।

Tata Sons के चेयरमैन का कहना :

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हो रही इस डील के दौरान Tata Sons के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा कि, 'इन विमानों की खरीद के लिए Airbus के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा।' उनके अलावा एयरबस के CEO द्वारा इस डील को ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा, 'एयरबस की मदद से एअर इंडिया अपने बदलाव की कहानी लिखेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com