Air India Plane
Air India PlaneRaj Express

आपात लैंडिंग के बाद रूस के मगदान में फंसे यात्रियों को निकालने आज एयर इंडिया भेजेगा अपना दूसरा विमान

केंद्र सरकार एयर इंडिया के बोइंग विमान की युद्धग्रस्त रूस के मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद वहां फंसे यात्रियों को निकालने के प्रयासों में जुटी हुई है।

राज एक्सप्रेस । केंद्र सरकार एयर इंडिया के बोइंग विमान की युद्धग्रस्त रूस के मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद वहां फंसे यात्रियों को वहां से निकालने के प्रयासों में जुटी हुई है। एयर इंडिया आज दोपहर एक बजे के बाद दूसरी फ्लाइट मगदान के लिए रवाना की जाएगी, जो वहां फंसे यात्रियों को लेकर सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होगी। दूसरी ओर से अमेरिका भी इस पूरे मामले पर नजर रख रहा है, क्योंकि विमान में कुछ अमेरिकी नागरिकों के होने की संभावना है। वहां फंसे अमेरिकी यात्रियों की संख्या का ठीक-ठीक पता नहीं चल सका है।

इंजन में खराबी के बाद मगदान में उतारना पड़ा था विमान

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई173 के इंजन में खराबी आने के बाद उसे रूस के मगदान की ओर से मोड़ दिया गया था। विमान में 216 यात्रियों के अलावा 16 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं। मगदान रूस की राजधानी मॉस्को करीब 10 हजार किलोमीटर दूर बसा एक छोटा शहर है। विमान में खराबी आने के बाद मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले वाले यात्रियों को लेकर बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि घटनाक्रम पर वह बारीकी से नजर रख रहा है. एयर इंडिया का एक विमान आज दोपहर 1 बजे के बाद मुंबई एयरपोर्ट से मगदान के लिए रवाना होगा। यह विमान मगदान में फंसे यात्रियों को लेकर सैन फ्रांसिस्को जाएगा।

एयरपोर्ट के करीब होटल में रखे गए हैं यात्री

विमान में सवार यात्रियों को लेकर अमेरिका की चिंता इसलिए बढ़ गई है क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। जंग में अमेरिका ने यूक्रेन का साथ दिया है, जबकि रूस का खुला विरोध किया है। दरअसल, सरकार की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि विमान के मगदान में लैंड करने के बाद सोशल मीडिया पर उस होटल की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जो यात्रियों की परेशानियों को बयां करता है। मगदान छोटा कस्बा है, एयरपोर्ट के आसपास होटलों की भारी कमी है। ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट के करीब एक स्कूल में रखा गया है। कई यात्रियों को डॉर्मिटरी में सोते हुए भी दिखाया गया है। उल्लेखनीय है कि मगदान रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 10 हजार किलोमीटर दूर बसा एक छोटा शहर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com