Airtel introduced a great plan
एयरटेल ने पेश किया जबर्दस्त प्लान, फ्री मिलेगी नेटफ्लिक्स पर एक्सेसRaj Express

एयरटेल ने पेश किया जबर्दस्त प्लान, 84 दिन तक फ्री मिलेगी नेटफ्लिक्स पर एक्सेस

एयरटेल के एक धमाकेदार एंटरटेनमेंट प्लान पेश किया है, जिसमें प्रीपेड यूजर्स को 84 दिन तक नेटफ्लिक्स की फ्री एक्सेस दी गई है।

हाईलाइट्स

  • एयरटेल के धमाकेदार एंटरटेनमेंट प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड 5जी डेटा

  • इस जबर्दस्त इंटरटेनमेंट प्लान में यूजर्स को मिलता है अनलिमिटेड 5जी डेटा

  • प्रीपेड यूजर्स को ऑफर किया फ्री नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान और दूसरे ला

राज एक्सप्रेस । देश में प्रमुख दूर संचार सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी एयरटेल के एक धमाकेदार एंटरटेनमेंट प्लान पेश किया है, प्रीपेड यूजर्स को 84 दिन तक फ्री फ्री मिलेगी नेटफ्लिक्स पर एक्सेस। इस प्लान में आपको 84 दिन तक नेटफ्लिक्स की फ्री एक्सेस दी गई है। एयरटेल के इस जबर्दस्त इंटरटेनमेंट प्लान में यूजर्स को मिलता है अनलिमिटेड 5जी डेटा। उल्लेखनीय है कि नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग का विकल्प बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में यही एक तरीका है, जिसमें यूजर्स नेटफ्लिक्स का प्लान बिना कोई आतिरिक्त खर्चा किए ले सकते हैं। देश की दूर संचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को एक स्पेशल एंटरटेनमेंट प्लान ऑफर किया है, जिसके तहत एयरटेल प्रीपेड यूजर्स फ्री नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान, अनलिमिटेड 5जी डेटा और दूसरी तरह के लाभ ऑफर किए गए हैं।

1499 रु. के प्रीपेड प्लान में 3जीबी डेटा, बेशुमार वाइस कॉल्स

एयरटेल 1499 रुपये के प्रीपेड प्लान में 3जीबी डेली डेटा ऑफर करती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। एयरटेल के इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 84 दिन होती है। यानी अगर आप लॉन्ग-टर्म प्लान की तलाश में हैं, तो एयरटेल का यह प्लान बेहतरीन आफर साबित होने वाला है। खास बात यह है कि एयरटेल के इस प्लान में नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। यह प्लान लेने पर यूजर्स जितना चाहें मूवीज, वेब सीरीज और टीवी शो देख सकते हैं।

प्रीपेड एयरटेल यूजर्स देख सकते हैं बेशुमार मूवीज और शो

एयरटेल के 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अनलिमिटेड 5जी डेटा भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को कंपनी की तरफ से अपोलो 24|7 सर्कल मेंबरशिप, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। नेटफ्लिक्स अब अपने प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स को बेसिक प्लान ऑफर नहीं करता है, लेकिन एयरटेल यूजर्स इस प्लान के माध्मय से नेटफ्लिक्स में एक्सेस का लाभ ले सकते हैं और वह भी बेहद किफायती मूल्य पर। यूजर्स एसडी क्वालिटी की बेशुमार मूवीज और शो देख सकते हैं।

ऐसे क्लेम कीजिए नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान

नेटफ्लिक्स के बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान में एक समय पर एक डिवाइस पर ही कॉन्टेन्ट स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्लान में हाई रेजॉलूशन क्वॉलिटी में स्ट्रीमिंग की सुविधा नहीं मिलती है। एयरटेल के 1499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को लेने के बाद यूजर्स फ्री नेटफ्लिक्स प्लान क्लेम कर सकते हैं। आइए समझें कि नेटफ्लिक्स फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे क्लेम किया जाता है। सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाइए। ‘डिस्कवर थैंक्स बेनीफिट’ सेक्शन में प्रवेश कीजिए। इसके बाद नेटफ्लिक्स बेनीफिट्स ऑप्शन आपको सामने दिख जाएगा। इसके बाद ‘क्लेम’ बटन पर टैप कीजिए।

जियो के प्लान में भी फ्री है नेटफ्लिक्स में एक्सेस

इसके बाद सामने दिखने वाले दिशा-निर्देश के अनुसार आगे बढ़िए। एक्टिवेशन प्रोसेस को कन्फर्म कीजिए। ऐसा करने पर आपका नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि नेटफ्लिक्स के बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी यानी 84 दिन तक वैलिड रहेगी। बता दें कि रिलायंस जियो के पास भी 1099 रुपये का एक रिचार्ज प्लान है। जियो के प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिन है। और इसमें 2 जीबी डेली डेटा ऑफर किया जाता है। इस पैक में भी नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com