अकासा एयर ने पांच अरब डालर में 300 से अधिक सीएमएफ लीप-1बी इंजन खरीद के लिए किया करार

अकासा एयर ने घोषणा की है कि उसने 300 से अधिक सीएफएम लीप-1बी इंजन खरीदने के लिए सीएफएम इंटरनेशनल के साथ 5 बिलियन डॉलर मूल्य का समझौता किया है।
Akasa signs agreement to purchase CMF Leap-1B engine
Akasa signs agreement to purchase CMF Leap-1B engineRaj Express

हाईलाइट्स

  • कंपनी का दावा इस दशक के अंत तक शीर्ष 30 एयरलाइनों में होगी अकासा

  • भारत के विमानन उद्योग के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह करार

  • सन 2027 तक देश की प्रमुख विमानन कंपनी बनना चाहती है अकासा एयर

राज एक्सप्रेस । अकासा एयर ने घोषणा की है कि उसने 300 से अधिक सीएफएम लीप-1बी इंजन खरीदने के लिए सीएफएम इंटरनेशनल के साथ 5 बिलियन डॉलर मूल्य का समझौता किया है। इस समझौते में अतिरिक्त इंजन और सेवा अनुबंध भी शामिल है। अकासा के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा यह दीर्घकालिक समझौता अकासा एयर में सीएफएम इंटरनेशनल के विश्वास का प्रमाण है। इंजन के दीर्घावधि रखरखाव प्रदाता के रूप में सीएफएम पर भरोसा व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह अतिरिक्त 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर देने के बाद, अकासा एयर ने शुक्रवार को उन विमानों को बिजली देने के लिए सूची मूल्य पर 5 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के 300 सीएफएम लीप-1बी इंजन खरीदने के लिए एक समझौते की घोषणा की। विनय दुबे ने कहा कि हम तेजी से विस्तार की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कंपनी इस सदी के अंत तक दुनिया की शीर्ष-30 विमानन कंपनियों में जगह बनाने में सफल होगी।

पिछले हफ्ते दिया था150 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर

पिछले सप्ताह 150 अतिरिक्त बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर के बाद, अकासा एयर ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। एयरलाइन ने 300 से अधिक सीएमएफ लीप-1बी इंजनों की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनका सूची मूल्य 5 बिलियन से अधिक है। ये इंजन आगामी बोइंग 737 मैक्स बेड़े को शक्ति प्रदान करेंगे। यह समझौता भारत के विमानन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और अकासा एयर की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को दर्शाता है। एयरलाइन का लक्ष्य 2027 तक अपने बेड़े में 70 से अधिक विमान शामिल करना है और भारत के प्रमुख घरेलू हवाई वाहकों में से एक बनना है। सीएफएम लीप-1बी इंजन में नवीनतम तकनीक का उपयोग किया गया है।

हमें किफायती हवाई यात्रा में सक्षम बनाएगा यह करार

सीएफएम लीप-1बी इंजन विमान की ईंधन दक्षता और प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय सुधार करते हैं। अकासा के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि ये इंजन परिचालन लागत में कमी करने के अलावा हमें किफायती हवाई यात्रा प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे। इस समझौते से भारत के एयरोस्पेस क्षेत्र में भी रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है। लीप-1बी इंजनों का उत्पादन करने वाली सीएफएम इंटरनेशनल ने भारत में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधा स्थापित करने की घोषणा की है। एयरबस ए-320 परिवार के विमानों के विपरीत बी737 मैक्स के लिए इसमें प्रैट एंड व्हिटनी जीटीएफ और सीएफएम का लीप-1ए के दो इंजन विकल्प दिए गए हैं।

दशक के अंत तक शीर्ष 30 एयरलाइनों में होगी अकासा

उल्लेखनीय है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान अकासा एयर ने सीएफएम इंटरनेशनल के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो फ्रांस के सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन और जनरल इलेक्ट्रिक के बीच 50:50 का भागीदारी वाला संयुक्त उद्यम है। इस समझौते में अतिरिक्त इंजन और एक सेवा अनुबंध भी शामिल है। हमारे दीर्घकालिक इंजन रखरखाव प्रदाता के रूप में सीएफएम के साथ समझौते के बाद हमें पूरा विश्वास है कि अकासा एयर इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 एयरलाइनों में से एक बनने की राह पर आगे बढ़ रही है।

अकासा की इस डील ने भारत में बढ़ाया सीएफएम का कद

बता दें कि 150 विमानों के आर्डर के पहले अकासा ने 76 बी-737 मैक्स विमानों का आर्डर दिया था, जिनमें से 22 वर्तमान में कंपनी की सेवा में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। दुबे ने कहा हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अकासा की इस डील ने सीएफएम को भारत में और ऊंचा उठा दिया है। अब भारत में 400 से ज्यादा सीएफएम इंजन वाले विमान भारत में घूम रहे हैं और 2,500 से ज्यादा इंजनों का ऑर्डर लाइन में है। सीएफएम की पैरेंट कंपनी जीई एयरोस्पेस और सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन ने मेक इन इंडिया योजना के तहत भारतीय एयरोस्पेस कंपनियों के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम के रूप में भारत में निवेश किया है। कुल मिलाकर, माना जा रहा है की अकासा-सीएफएम की ये जोड़ी भारतीय हवाई सफर में धूम मचाने को तैयार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com