ऑफिस में मिला अमेरिकी अरबपति थॉमस ली का शव
ऑफिस में मिला अमेरिकी अरबपति थॉमस ली का शवSocial Media

अपने ही ऑफिस में मिला अमेरिकी अरबपति थॉमस ली का शव, जताई जा रही सुसाइड की आशंका

अमेरिका के यूयॉर्क में 767 फिफ्थ एवेन्यू स्थित दफ्तर से ही ऐसा एक मामला सामने आया है। इस मामले के तहत यहां अमेरिकी और अरबपति फाइनेंसर थॉम एच ली मृत पाये गए हैं।

अमेरिका, दुनिया। देश में बढ़ते सड़क हादसों के मामलों के बीच ही आत्महत्या जैसी घटनाएं भी तेजी से बढ़ती नजर आ रही हैं। बीते कुछ समय में आत्महत्या करने से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। हालांकि, कुछ मामलों में यह जान पाना भी थोड़ा मुश्किल होता है कि, यह आत्महत्या का मामला है। वहीं, अब अमेरिका के यूयॉर्क में अपने 767 फिफ्थ एवेन्यू स्थित दफ्तर से ही ऐसा एक मामला सामने आया है। इन मामले के तहत यहां अमेरिकी और अरबपति फाइनेंसर थॉम एच ली मृत पाये गए हैं।

सुसाइड की आशंका :

दरअसल, पिछले महीनों के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनमें लोगों के मृत शरीर पाए गए हों। जिनको देखकर सिर्फ सुसाइड की आशंका ही जताई जा सकती है। वहीँ, अब जब अमेरिकी और अरबपति फाइनेंसर थॉम एच ली की डेड बॉडी उनके न्यूयॉर्क के 767 फिफ्थ एवेन्यू स्थित दफ्तर में पाई गई। तब लोगों ने उनके सुसाइड करने की आशंका जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स की में चल रही खबरों की मानें तो, ली का शव उनके मैनहट्टन कार्यालय में मिला है और उनकी मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है। हालांकि, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि, उन्होंने खुद को ही गोली मार ली है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया है कि, 'गुरुवार की सुबह 767 फिफ्थ एवेन्यू में 78 वर्षीय एक व्यक्ति का मृत शव मिला है।'

पुलिस ने दी जानकारी :

पुलिस द्वारा बताया गया पता थॉमस एच ली के कैपिटल एलएलसी के ऑफिस के तौर पर सूचीबद्ध है। हालांकि, पुलिस ने सिर्फ सुसाइड की आशंका जताई है जबकि, पुष्टि नहीं की है। उन्हें सबसे पहले ऑफिस के बाथरूम के फर्श पर एक महिला सहायक द्वारा देखा गया। जो उनकी ही तलाश में निकली थी। फोर्ब्स लिस्ट पर ध्यान दें तो, मृत्यु के समय थॉमस एच ली की संपत्ति करीब दो अरब डॉलर थी। उनके परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी ऐन टेनेनबॉम और पांच बच्चे हैं। थॉमस ली के पारिवारिक मित्र और प्रवक्ता माइकल साइट्रिक ने बताया है कि, "टॉम की मौत से परिवार बेहद दुखी है। दुनिया उन्हें निजी इक्विटी कारोबार में अग्रणी और एक सफल व्यवसायी के रूप में जानती थी। हम उन्हें एक समर्पित पति, पिता, दादा, भाई-बहन, दोस्त और परोपकारी व्यक्ति के रूप में जानते थे जो हमेशा दूसरों की जरूरतों को अपने से पहले रखते थे।"

कौन थे थॉमस ली ?

जानकारी के लिए बता दें, थॉमस एच ली, ली इक्विटी के संस्थापक और अध्यक्ष के तौर पर जाने जाते हैं। ली इक्विटी की स्थापना उनके द्वारा ही साल 2006 में की गई थी। इसकी शुरुआत करने से इससे पहले वह थॉमस एच. ली पार्टनर्स के अध्यक्ष और CEO थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com