अगले सप्ताह अपने 7 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है लीडिंग अमेरिकी एंटरटेनर वाल्ट डिज्नी

दिग्गज इंटरटेनर वाल्ट डिज्नी में एक और बड़ी छंटनी होने वाली है। कंपनी अगले सप्ताह अपने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है।
Walt Disney
Walt DisneySocial Media

राज एक्सप्रेस। दिग्गज इंटरटेनर वाल्ट डिज्नी में एक और बड़ी छंटनी होने वाली है। कंपनी अगले सप्ताह अपने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। वाल्ट डिज्नी कंपनी प्रबंधन के इस निर्णय की मार टीवी, फिल्म, थीम पार्क और कॉरपोरेट पोजिशन्स पर पड़ेगी। डिज्नी प्रबंधन ने अपने 220,000 से ज्यादा वर्कफोर्स में से 7,000 पदों को खत्म करने की योजना बनाई है, जो कंपनी की सालाना लागत में 5.5 बिलियन डॉलर की कटौती की रणनीति का हिस्सा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि यह छंटनी कंपनी के सभी सेगमेंट में हो रही है। डिज्नी प्रबंधन टीवी, फिल्म, थीम पार्क और कॉर्पोरेट पदों पर छंटनी करेगा और इससे हर सेगमेंट समान रूप से प्रभावित होगा, जिसे वाल्ट डिज्नी संचालित करती है।

15 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की तैयारी

वाल्ट डिज्नी में एक और बड़ी छंटनी की तैयारी है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार वाल्ट डिज्नी अगले सप्ताह बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इसकी मार टीवी, फिल्म, थीम पार्क और कॉरपोरेट पोजिशन्स पर पड़ेगी। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के हर कारोबारी सेगमेंट में छंटनी की तलवार चलने वाली है, जोकि बड़ी कारोबारी रणनीति का हिस्सा है । कंपनी के कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना से हजारों लोगों की नौकरी के लिए खतरा पैदा हो गया है। माना जा रहा है कि इससे एंटरटेनमेंट डिवीजन के करीब 15 फीसदी कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी ने इससे पहले मार्च में भी 7000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।

फरवरी में ही डिज्नी ने दे दिए थे संकेत

कंपनी सूत्रों के अनुसार जिन कर्मचारियों की छंटनी होनी है, उसमें से कुछ को 24 अप्रैल तक सूचना भेज दी जाएगी। इस संभावित छंटनी को लेकर डिज्नी ने फरवरी में ही संकेत दे दिए थे। कंपनी ने अपने 2.20 लाख कर्मचारियों के वर्कफोर्स से करीब 7 हजार पोजिशन्स को खत्म करने की योजना के बारे में खुलासा किया था। कंपनी ने यह योजना सालाना लागत में से करीब 550 करोड़ डॉलर (45167.10 करोड़ रुपये) बचाने की रणनीति पर अमल करने के क्रम में तैयार की है। कंपनी ने डिज्नी एंटरटेनमेंट समेत कई सेगमेंट से कटौती की योजना तैयार की है। डिज्नी एंटरटेनमेंट को इस साल कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग के तहत बनाया गया था। इसमें कंपनी के मूवी और टीवी प्रोडक्शन और स्ट्रीमिंग समेत डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार शामिल था।

अन्य कंपनियों में भी की जा रही छंटनी

सिर्फ डिज्नी ही नहीं बल्कि कई और दिग्गज मीडिया कंपनियों में भी छंटनी की मार पड़ी है। कॉमकास्ट कॉर्प का एनबीसी यूनिवर्सल, वार्नर ब्रदर्स, डिस्कवरी और पैरामाउन्ट ग्लोबल ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसकी वजह यह है कि कंपनी अब अब अपना फोकस स्ट्रीमिंग में सब्सक्राइबर ग्रोथ से ऑपरेटिंग ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म की हाई कॉस्ट पर शिफ्ट कर रही है। नवंबर में कंपनी को स्ट्रीमिंग कारोबार से 147 करोड़ डॉलर का तिमाही नुकसान हुआ था, जिसके बाद बॉब आईगर ने इसका नेतृत्व संभाला। बॉब की अगुवाई में कंपनी में बड़े स्तर पर बदलाव हो रहे हैं। मीडिया कंपनियों का मानना है कि पूरी दुनिया में स्ट्रीमिंग सर्विस मार्केट तेजी से विस्तार ले रहा है। इसके बीच बाजार में चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिहाज से कंपनी को नए सिरे से तैयारी करनी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com