एप्पल अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े बायबैक में खरीदेगी 110 अरब डॉलर के शेयर

अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने जनवरी-मार्च 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं।
Tim Cook, CEO Apple
टिम कुक, सीईओ एप्पल Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • एप्पल के उम्मीद से बेहतर जनवरी-मार्च में बिक्री के आंकड़े

  • एप्पल ने, 2018 में भी किया था 100 अरब डॉलर का बायबैक

  • एप्पल ने लगातार बारहवें वर्ष अपना तिमाही डिविडेंड बढ़ाया

राज एक्सप्रेस। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने जनवरी-मार्च 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही में एप्पल का रेवेन्यू 4.3% गिरकर 90.8 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है, लेकिन यह विश्लेषकों के 90.3 अरब डॉलर के अनुमान से बेहतर है। मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ ही एप्पल ने 110 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25 सेंट प्रति शेयर डिवीडेंड देने की घोषणा की है। उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों, बायबैक और डिविडेंड देने की घोषणा के बाद एप्पल के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

यह अब तक का सबसे बड़ा बायबैक

यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक है। इसके साथ ही कंपनी ने डिवीडेंड देने की भी घोषणा की है। एप्पल ने, इससे पहले, 2018 में 100 अरब डॉलर के शेयरों का बायबैक किया था। उल्लेखनीय है कि एप्पल का बड़ी मात्रा में बायबैक करने का पुराना इतिहास रहा है। मार्केट रिसर्च फर्म बिरिनी एसोसिएट्स के अनुसार अमेरिका में अब तक हुए 10 सबसे बड़े शेयर बायबैक में से टॉप 6 एप्पल द्वारा किए गए हैं। टॉप 10 की लिस्ट में शेवरॉन कॉर्प और अल्फाबेट इंक भी शामिल हैं।

राजस्व में आईफोन का सबसे ज्यादा योगदान

एप्पल के राजस्व में आईफोन की बिक्री ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है। कंपनी की कुल सेल्स में आईफोन की लगभग आधी हिस्सेदारी देखने को मिली है। आईफोन की बिक्री से कंपनी ने मार्च तिमाही में 46 अरब डॉलर राजस्व अर्जित किया है। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 51.3 अरब डॉलर के रेवेन्यू से कम है, लेकिन यह पूर्वानुमान से कहीं अधिक है। आईपैड व्यवसाय में मार्च तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। इसकी बिक्री ने एप्पल के राजस्व में 5.56 अरब डॉलर का योगदान दिया है।

25 सेंट प्रति शेयर डिवीडेंड देने की घोषणा

एप्पल वियरेबल्स, होम और एक्सेसरीज सेगमेंट से 7.91 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल करने में सफल रही है। जबकि, सर्विसेज से कंपनी के रेवेन्यू में 14% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सर्विसेज से कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 23.9 अरब डॉलर हो गया है। एप्पल ने लगातार बारहवें वर्ष अपना तिमाही डिविडेंड भी बढ़ा दिया है। एप्पल ने डिविडेंड में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25 सेंट प्रति शेयर कर दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि इन उपायों से पिछले कुछ समय से कंपनी में देखने को मिल रही मंदी पर लगाम लगाई जा सकती है। यह घोषणा किए जाने के बाद से एप्पल के शेयरों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com