Apple की आपूर्तिकर्ता कंपनी कर रही भारत में iPhone 14 का निर्माण
Apple की आपूर्तिकर्ता कंपनी कर रही भारत में iPhone 14 का निर्माणSocial Media

Apple की आपूर्तिकर्ता कंपनी कर रही भारत में iPhone 14 का निर्माण, चीन को फिर बड़ा झटका

अब एक बार फिर भारत के चलते चीन को तगड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि, दिग्गज अमेरिकी कंपनी Apple ने एक और आपूर्तिकर्ता कंपनी पेगाट्रॉन ने भारत में आईफोन-14 (iPhone 14) बनाने का ऐलान किया है।

Made in India iPhone 14 : पिछले सालों के दौरान भारत और चीन के बीच हुए विवाद के बाद से भारत ने पूरी तरह चीन और चीन की वस्तुओं को बायकॉट किया है। इतना ही नहीं भारत या भारत की कंपनियां चीन को किसी भी मामले में पीछे छोड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है और इस तरह भारत कई बार चीन को बड़े झटके दे चुका है। वहीं, अब एक बार फिर भारत के चलते चीन को तगड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि, दिग्गज अमेरिकी कंपनी Apple ने एक और आपूर्तिकर्ता कंपनी पेगाट्रॉन ने भारत में आईफोन-14 (iPhone 14) बनाने का ऐलान किया है।

भारत में बनेगे iPhone 14 :

दरअसल, दिग्गज अमेरिका की कंपनी Apple एक और आपूर्तिकर्ता कंपनी पेगाट्रॉन के भारत में आईफोन-14 (iPhone 14) बनाने के फैसले से चीन को बड़ा झटका लगा है। अब पेगाट्रॉन ने भारत में iPhone 14 असेंबल करना शुरू कर दिया है। हालांकि, यह तीसरी कंपनी है, जिसने ठीक इसी तरह चाइना को झटका दिया हो। इसके अलावा Apple की दूसरी आपूर्तिकर्ता कंपनी। इस मामले में सामने आई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'भारत सरकार की विदेशी कंपनियों को आकर्षित (Attracted) करने की नीतियों और कोविड को लेकर चीन की सख्त पॉलिसी का असर दिखने लगा है।'

Apple ने क्यों लिया ऐसा फैसला ?

बताते चलें, Apple कंपनी का मुख्य मकसद चीन से अपनी निर्भरता को कम करना है। इसी कोशिश में कंपनी ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा एक और बड़ा कारण यह भी बताया जा रहा है कि, चीन में इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामले के चलते लॉकडाउन (lockdown) लागू किया गया है और Apple की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग इकाई फॉक्सकॉन के हजारों कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके कारण कंपनी का काम रुका हुआ है। इससे उत्पादन घट सकता है। इस आशंका के चलते फॉक्सकॉन ने सितंबर 2022 से भारत में ही iPhone 14 असेंबल करना शुरू कर दिया था। Apple कंपनी फ़िलहाल भारत में iPhone SE, iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 तैयार करती है।

कंपनी ने तैयार की PLI योजना :

बताते चलें, इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, रिपोर्ट में कहा गया है कि 'चीन की विनिर्माण क्षमता के प्रतिद्वंदी के रूप में भारत खुद को स्थापित कर रहा है। इसके अलावा, अमेरिका एवं चीन के बीच बढ़ते तनाव और बीजिंग की कोविड जीरो नीति की वजह से एपल वैकल्पिक उत्पादन केंद्रों की तलाश कर रही है। भारत सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना की घोषणा कर एपल के लिए केंद्र के चुनाव को आसान कर दिया। भारत में आईफोन बनाने वाली कंपनियां फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन विस्तार के चरण में हैं। चीन में नव वर्ष से पहले कंपनियां आईफोन उत्पादन बढ़ाना चाह रही हैं, लेकिन कोरोना की वजह से यह संभव नहीं है।

कंपनी ने तैयार की PLI योजना :

बताते चलें, इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, रिपोर्ट में कहा गया है कि 'चीन की विनिर्माण क्षमता के प्रतिद्वंदी के रूप में भारत खुद को स्थापित कर रहा है।' अमेरिका एवं चीन के बीच बढ़ते तनाव और बीजिंग की कोविड जीरो नीति की वजह से एपल वैकल्पिक उत्पादन केंद्रों की तलाश कर रही है। भारत सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना की घोषणा कर एपल के लिए केंद्र के चुनाव को आसान कर दिया। भारत में आईफोन बनाने वाली कंपनियां फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन विस्तार के चरण में हैं। चीन में नव वर्ष से पहले कंपनियां आईफोन उत्पादन बढ़ाना चाह रही हैं, लेकिन कोरोना की वजह से यह संभव नहीं है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com