Onion
OnionRaj Express

सफल आउटलेट्स पर 25 रु. प्रति किलोग्राम मिलेगी प्याज, NCCF ने 54 शहरों में खोले 457 रिटेल स्टोर्स

प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सरकार 25 रुपए प्रति किलो के भाव पर प्याज बेचने का निर्णय लिया है।

हाईलाइट्स

  • प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने शुरू किए प्रयास

  • खरीफ फसल में विलंब होने की वजह से प्याज की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी

राज एक्सप्रेस। प्याज के बेहिसाब बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार 25 रुपए प्रति किलो के भाव पर प्याज बेचने का निर्णय लिया है। खरीफ की फसल आने में सामान्य से कुछ अधिक देर होने की वजह से प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। प्याज के लगातार बढ़ते रेट्स की वजह से दिल्ली में सफल आउटलेट्स पर 25 किलो प्याज बेचने का निर्णय लिया गया है। बढ़ी कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए एनसीसीएफ 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर्स पर सस्ती प्याज बेच रही है। सरकार अब दिल्ली-एनसीआर की मदर डेयरी सफल आउटलेट्स पर 25 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बेचेगी।

पहले ही हो चुकी है 5.06 लाख टन प्याज की खरीद

प्याज को लेकर सरकार ने टमाटर की महंगाई के साथ ही तैयारी शुरू कर दी थी। प्याज की 5.06 लाख टन से अधिक खरीद पहले ही की जा चुकी है। अगस्त के दूसरे सप्ताह से फुटकर बिक्री, ई-नाम नीलामी और थोक बाजारों में थोक बिक्री के माध्यम से प्याज का लगातार निपटान किया जा रहा है। उपभोक्ता मामले के विभाग ने एनसीसीएफ, नेफेड, केंद्रीय भंडार और राज्य नियंत्रित दूसरी सहकारी समितियों द्वारा संचालित फुटकर दुकानों पर रियायती दर पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी गई है। दो नवंबर तक नाफेड ने 329 रिटेल प्वाइंट्स शुरू कर दिए हैं। इसमें 21 राज्यों के 55 शहरों में स्टेशनरी आउटलेट्स और मोबाइल वैन्स के माध्यम तक उपभोक्ताओं तक प्याज की आपूर्ति की जा रही है।

एनसीसीएफ ने 20 राज्यों में शुरु किए रिटेल प्वाइंट्स

लोगों के बीच प्याज की उपलब्धता बनाए रखने के लिए एनसीसीएफ ने 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल प्वाइंट्स शुरू किए हैं। केंद्रीय भंडार ने भी तीन नवंबर 2023 से दिल्ली एनसीआर में अपने रिटेल आउटलेट्स के जरिए प्याज की खुदरा सप्लाई शुरू कर दी है। तेलंगना समेत दक्षिण के राज्यों में प्याज की खुदरा बिक्री हैदराबाद एग्रीकल्चर कॉर्पोरेटिव एसोसिएशन द्वारा की जा रही है। सरकार के मुताबिक सन 2022-23 में प्याज के बफर साइज को 2.5 से बढ़ाकर 7 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है। अब तक 5.06 लाख मीट्रिक टन प्याज की खरीद की जा चुकी है। अब शेष 2 लाख मीट्रिक टन प्याज की और खरीद की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com