Atal Pension Yojana
Atal Pension YojanaRaj Express

अटल पेंशन योजनाः हर माह 210 रुपये बचाइए, 60 साल बाद आपको मिलेगी 5,000 रुपये पेंशन

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अवकाश के बाद आर्थिक सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत होती है। इस लिहाज से अटल पेंशन योजना सबसे बेहतर विकल्प है।

हाईलाइट्स

  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिेए रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत

  • आप चाहते हैं कि जब आप रिटायर हों तो हर माह 5,000 रुपये पेंशन मिले, तो अटल पेंशन योजना बेहतर विकल्प

राज एक्सप्रेस। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिेए रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत होती है। इस लिहाज से अटल पेंशन योजना आपके लिये सबसे बेहतर विकल्प है। यदि आप 40 साल के हैं और चाहते हैं कि जब आप 60 साल के हों तो आपको हर माह 5,000 रुपये पेंशन मिले, तो आपके लिए अटल पेंशन योजना एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह योजना आपको गारंटी देती है कि आप न्यूनतम निवेश के साथ हर माह 5,000 रुपये तक की गारंटीड पेंशन पा सकते हैं। केंद्र सरकार ने वृद्धावस्था में नियमित आय की सुरक्षा देने के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

जीवन में छोटी-छोटी बचत का बहुत महत्व

सरकार लोगों को अपने रिटायरमेंट के बाद के जीवन में काम आने वाली सेविंग को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। अक्सर देखने में आता है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को रिटायरमेंट के बाद भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उन्हें पेंशन नहीं मिलती। उन्होंने कभी कोई बचत भी नहीं की हौती है। श्रमिकों की रिटायरमेंट के बाद आय से जुडी परेशानियों को हल करने के लिए यह योजना बनाई गई है। अटल पेंशन योजना को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) चलाता है।

हर माह 210 रुपये की बचत से मिलेगा बड़ा सहारा

मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में आप अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए योजना से जुड़ते हैं, तो आपको हर महीने 210 रुपये यानी रोजाना केवल 7 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देना चाहें तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए 18 साल की उम्र में अगर आप इस योदना में निवेश करते हैं तो आपको मासिक 42 रुपये देने होंगे।

60 साल के बाद हर माह मिलेगी 5,000 रुपये पेंशन

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य हर तबके के लोगों को पेंशन के दायरे में लाना है। योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद एक हजार से 5 हजार रुपये मासिक पेंशन जीवन-पर्यन्त मिलती रहेगी। केंद्र सरकार हर 6 महीने में केवल 1239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी साल में 60,000 रुपये सालाना पेंशन देने की गारंटी देती है।

कम उम्र में जुड़ने पर मिलेगा ज्यादा फायदा

मान लिजिए आप अगर 5 हजार पेंशन के लिए 35 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करने होंगे। ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा। इस निवेश पर आपको 5 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। जबकि 18 साल की उम्र में जुड़ने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा। इसका मतलब यह हुआ कि एक ही पेंशन के लिए दो अलग-अलग आयु के लोगों को अलग-अलग निवेश करना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com