Aprilia स्कूटर के सभी मॉडल्स की कीमत में दर्ज हुई बढ़त, जान लें नई कीमत

यदि आप Aprilia (अप्रिलिया) लवर है या खरीदने का मन बना रहे है तो, आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि, कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।
Aprilia स्कूटर के सभी मॉडल्स की कीमत में दर्ज हुई बढ़त, जान लें नई कीमत
Aprilia स्कूटर के सभी मॉडल्स की कीमत में दर्ज हुई बढ़त, जान लें नई कीमत Social Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप Aprilia (अप्रिलिया) लवर है या खरीदने का मन बना रहे है तो, आपके लिए एक बुरी खबर है क्योंकि, कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाने का फैसला किया है और अब यदि आप इसे खरीदने जाएंगे तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। हालांकि, यह पहली कंपनी नहीं है जिसने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाई है। पिछले सालों के दौरान हुए नुकसान के चलते कई वाहन निर्माता कंपनियों को अपने उन वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है जो काफी डिमांड में है।

बढ़ी Aprilia के मॉडल की कीमत :

दरअसल, हाल ही में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने वाहन की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया था। इन सभी कंपनियों के कीमत बढ़ने का एक ही कारण बताया गया। जो कि, कमोडिटी की कीमतों में दर्ज हो रही बढ़त और इसी के चलते उत्पादन लागत में हो रही बढ़त थी। इन सब के चलते ही अब इटेलियन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Aprilia (अप्रिलिया) ने भी अपने स्कूटर की कीमत बढ़ा दी। कंपनी ने Aprilia के साथ ही अपने पूरे रेंज की स्कूटर की कीमतें बढ़ाई हैं। यानि इसके पूरे लाइनअप में कीमतें बढ़ाई गई है। कंपनी ने स्कूटरों की नई कीमतें भी जारी कर दी है।

किफायती स्कूटर की नई कीमत :

बता दें, कंपनी का सबसे किफायती स्कूटर Aprilia Storm Disc (अप्रिलिया स्टॉर्म डिस्क) माना जाता है। जो ग्राहकों की पहली पसंद भी है। यह आपको अब 1,06,331 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। जबकि, Aprilia SR RST 125 (अप्रिलिया एसआर आरएसटी 125) की कंपनी ने नई कीमत 1,15,877 रुपये तय की है। बता दें, इन दोनों ही गाड़ियों में कंपनी ने 6,428 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा अन्य मॉडल्स की कीमत -

  • Aprilia SR RST 160 (अप्रिलिया एसआर आरएसटी 160) की शुरुआती कीमत 1,25,895 रुपये निर्धारित कर दी गई है।

  • Aprilia SXR 125 (अप्रिलिया एसएक्सआर 125) की कीमत में 6,549 रुपये की बढ़त के बाद नई कीमत 1,27,206 रुपये हो गई है।

  • Aprilia SR RST Carbon (अप्रिलिया एसआर आरएसटी कार्बन) की कीमत में 6,577 रुपये की बढ़त के बाद नई कीमत 1,28,406 रुपये हो गई है।

  • Aprilia SR RST Race (अप्रिलिया एसआर आरएसटी रेस) की कीमत में 6,657 रुपये की बढ़त के बाद नई कीमत 1,35,147 रुपये हो गई है।

  • Aprilia SXR 160 (अप्रिलिया एसएक्सआर 160) की कीमत में 6,728 रुपये की बढ़त के बाद नई कीमत 1,38,483 रुपये हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com