Audi A8 L बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में हुई लांच

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी एक नई अपनी फ्लैगशिप सेडान Audi A8 L (ऑडी ए8 एल) भारतीय बाजार में लांच कर दी है। इसे बहुत ही खास और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया गया है।
Audi A8 L बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में हुई लांच
Audi A8 L बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में हुई लांचSocial Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप महंगी कारें खरीदने के शौखिन है तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है क्योंकि, लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी एक नई अपनी फ्लैगशिप सेडान Audi A8 L (ऑडी ए8 एल) भारतीय बाजार में लांच कर दी है। इसे बहुत ही खास और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया गया है।

Audi ने लांच की नई सेडान :

दरअसल, कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गईं थीं। उस दौरान लग्जरी कार कंपनियों को भी मंदी का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते कंपनियों ने लगातार वाहन लांच किए है और यह सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) ने अपनी फ्लैगशिप सेडान Audi A8 L (ऑडी ए8 एल) नाम से भारत में लांच कर दी है। यह नई कार अपने नए डिजाइन, विभिन्न लग्जरी फीचर्स और टेक्नोलॉजी के चलते काफी पसंद की जाएगी।

एक्सटीरियर लुक और डिजाइन

  • इस कार में आपको डिजिटल मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, प्रॉक्सिमिटी लाइटिंग, डायनैमिक मोड और पिछले हिस्से में लगी OLED की अनोखी टेल लाइट्स मिलेगी।

  • कार के अंदर जाने और बाहर निकालने के समय चुनिंदा एनिमिटेड फीचर्स दिए गए है।

  • क्रोम एंगल्स के साथ काफी चौड़ी और स्पोटर्स अंदाज में बनाई गई सिंगल-फ्रेम ग्रिल दी गई है।

  • गाड़ी में लाइटिंग का पैटर्न ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के माध्यम से होता है।

  • कंपनी ने इसे 8 कलर्स टेरा ग्रे, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन, फर्मामेंट ब्लू, फ्लोरेट सिल्वर, ग्लेशियर वाइट, मैनहटन ग्रे, वसुवियस ग्रे और माइथोस ब्लैक में लांच किया है।

  • रियर सीट एक्जीक्यूटिव पैकेज -पिछली सीट झुकाई जा सकती है।

  • इसमें मसाज और वेंटिलेशन की सुविधा भी दी गई।

  • पिछली सीटों पर एंटरटेनमेंन की स्क्रीन लगी है, पिछली सीट पर रिमोट की सुविधा है।

  • गाड़ी की अगली और पिछली सीटें 8 मसाज फंक्शन और 3 इंटेंसिटीज स्तरों के साथ आती है।

  • इसमें टच के साथ एमएमआई नैविगेशन प्लस और सटीक एवं आसान संचालन के लिए टच व हैप्टिक फीडबैक मिलता है।

  • हेडअप डिस्प्ले और ऑडी वर्चुअल कॉकपिट आपकी नजरों के सामने सारी जानकारी ले जाता है

  • एयर आयोनाइजर के साथ इसमें 4 जोन की एयर कंडीशनिंग की सुविधा मिलती है, खुशबूदार हवा केबिन को हर समय तरोताजा रखती है।

  • इसमें 30 रंगों के साथ अनुकूल लाइटिंग है।

  • इसमें 3 डी साउंड के साथ बैंग एंड ओल्फसेन एडवांस्ड साउंड सिस्टम है।

  • यह 4 इंटीरियर रंगों- मदर ऑफ पर्ल बीज, कॉग्नैक ब्राउन, सार्ड ब्राउन और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

  • इसमें भविष्य की स्थिति के अनुसार 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड की बढ़ोतरी हो सकती है।

  • कार में एलिवेटेड एंट्री का फंक्शन दिया गया है, जिससे गाड़ी में आसान ढंग से एंट्री करने और बाहर निकलने के लिए दरवाजे 50 mm की ऊंचाई पर खुलते हैं।

  • मैट्रिक्स एलईडी रियर रीडिंग लाइट

  • कार के दरवाजों के लिए पावर लैचिंग

  • स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल

  • अगले हिस्से में वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स

  • सामान रखने की जगह को खोलने और बंद करने के लिए सेंसर कंट्रोल के साथ कंफर्ट की गई है

  • पैनोरेमिक सनरूफ

  • रियर यूएसबी सी पोर्ट

  • 230 वॉट का सॉकेट

  • ऑडी एक्सक्लूसिव कूल बॉक्स

  • सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से इसमें 8 एयरबैग्स दिए गए है, जिन्हें बढाकर 10 तक अपग्रेड किया जा सकता है।

Audi India के हेड का कहना :

Audi India के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, "ऑडी ए8एल यातायात के साधनों में किसी तरह का समझौता न करने का प्रतीक है। कार के नए मॉडल में ज्यादा ग्लैमर, यूजर्स के लिए आराम और आधुनिक तकनीक के कई फीचर्स हैं। नई ऑडी ए8 एल के साथ हम अपने समझदार उपभोक्ताओं को शानदार गाड़ी के साथ कार को अपनी पर्सनैलिटी के अनुकूल बनाने के कई विकल्प प्रदान करते हैं। ऑडी ए8 एल सेलिब्रेशन एडिशन और ऑडी की ए8 एल टेक्नोलॉजी को अपने उपभोक्ताओं के व्यक्तित्व की ज्यादा बेहतर ढंग से झलक देने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com