Audi ने किया अपनी इन दो कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान
Audi ने किया अपनी इन दो कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलानSocial Media

Audi ने किया अपनी इन दो कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान

जर्मन कार मेकर कंपनी Audi ने भी अपनी दो कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, आपके पास इस महीने तक का समय है क्योंकि, कंपनी द्वारा बढ़ाई गईं नई कीमतें अगले महीने यानी 1 मई, 2023 से लागू करेगी।

Audi Cars Price : यदि आप जर्मन लग्जरी कार Audi लवर हैं और आप कंपनी की कुछ सलेक्टेड कारें खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी ने अपनी कुछ कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, पिछले सालों में हुए नुकसान और सीमा शुल्क और इनपुट लागत के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में अब Audi कंपनी ने भी अपनी दो दिग्गज कारों की कीमतें भी बढ़ाने का फैसला कर लिया है।

Audi ने बढ़ाई कारों की कीमत :

जर्मन लग्जरी कार मेकर कंपनी Audi ने भी अपनी दो कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, आपके पास इस महीने तक का समय है क्योंकि, कंपनी द्वारा बढ़ाई गईं नई कीमतें अगले महीने यानी 1 मई, 2023 से लागू करेगी। बता दें, Audi ने 1 मई, 2023 से जिन कारों की कीमत बढ़ाई है। उनमें Audi Q3 (ऑडी क्यू3) और Audi Q3 Sportback (ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक) का नाम शामिल है। Audi ने इन दोनों ही करों की कीमत में 1.6% की बढ़त दर्ज की है। हालांकि, Audi ब्रांड पहले ही अपनी Audi Q8 Celebration (ऑडी क्यू8 सेलिब्रेशन), Audi RS5 (ऑडी आरएस5) और Audi S5 (ऑडी एस5) जैसी कारों की कीमत में 2.4% तक की बढ़त दर्ज कर चुकी है।

कीमत बढ़ाने के कारण :

कीमत बढ़ाने के कारण को लेकर ऑडी इंडिया (Audi India) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों जानकारी देते हुए बताया है कि, "Audi India में, हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं, लेकिन सीमा शुल्क और इनपुट लागत में बढ़ोतरी ने हमें अपनी कीमतों में बदलाव करने के लिए मजबूर किया है। जबकि हमने विभिन्न स्तरों पर प्रभाव को कम करने की कोशिश की है, लेकिन मौजूदा स्थिति में कीमत में बढ़ोतरी की जरूरत है।"

गौरतलब है कि, भारत में Audi के अलावा भी Mercedes-Benz ने हाल ही में कीमत बढ़ाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com