Bajaj Auto ने बताई अपनी नई Pulsar N250 की कीमत

जानी-मानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar का 'ऑल-ब्लैक' मॉडल पेश कर दिया है। इसे कंपनी Pulsar N250 नाम से लांच करेगी।
Bajaj Auto ने बताई अपनी नई Pulsar N250 की कीमत
Bajaj Auto ने बताई अपनी नई Pulsar N250 की कीमतSocial Media

ऑटोमोबाइल। पिछले साल वाहनों के मामले में ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल काफी बुरा रहा है। पिछले साल के दौरान बहुत कम वाहनों की लांचिंग और बिक्री हुई है। वहीं, इस साल की शुरुआत से कई कंपनियों ने कई वाहन लांच किये हैं, जिससे कंपनियां नुकसान से उबर गई है। कई कंपनियां तो अपने पुराने वाहन को अपडेट कर नए मॉडल्स में लांच कर रही है। इसी कड़ी में अब भारत की जानी-मानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar का 'ऑल-ब्लैक' मॉडल पेश कर दिया है। इसे कंपनी Pulsar N250 नाम से लांच करेगी।

नई Pulsar भारतीय बाजार में होगी लांच :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto की Pulsar काफी पसंदीदा बाइकों में से एक है। वहीं, अब कंपनी Pulsar का ही एक और नया मॉडल Pulsar N250 भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है। जो कि, पहले से ज्यादा पावरफुल बताई जा रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस बाइक को छह महीने के अंदर लांच कर सकती है। नई Bajaj Pulsar N250 एक नई जनरेशन बाइक है। जिसे सबसे पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसकी झलक पाते ही Pulsar लवर्स का इंतज़ार शुरू हो गया था, लेकिन अभी भी यह इंतज़ार बरक़रार रहेगा जो कि, छह महीने के अंदर कभी भी खत्म होने की उम्मीद की जा रही है।

Bajaj Pulsar N250 की कीमत :

बताते चलें, Bajaj Auto ने जो अपनी नई Pulsar 250 मॉडल के 'ऑल-ब्लैक' संस्करण को डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ पेश किया। Bajaj Auto ने एक बयान में जारी करते हुए इसकी कीमत की जानकारी दी। Bajaj Auto ने जानकारी देते हुए कहा कि, 'दिल्ली में Pulsar N250 (नेकेड स्ट्रीटफाइटर) और Pulsar F250 (सेमी फेयर स्ट्रीट रेसर) की शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपये तय की है। इस मॉडल का सिंगल-चैनल एबीएस संस्करण पहले से मौजूद रंगों में बिकता रहेगा।'

कंपनी का कहना :

Bajaj Auto कंपनी ने यह भी कहा कि, 'वह इस मॉडल के बाजार में आने के छह महीने के अंदर ही 10,000 इकाइयों की आपूर्ति कर चुकी है। यह BS-6 मानक लागू होने के बाद 250-सीसी खंड की किसी भी मोटरसाइकिल के लिए एक उपलब्धि है।'

Bajaj Auto प्रमुख का कहना :

Bajaj Auto के मोटरसाइकिल कारोबार प्रमुख सारंग कनाडे ने कहा, "बजाज पल्सर 250 सीसी खंड को देश भर में ग्राहकों से 'जबरदस्त' प्रतिक्रिया मिली है। हम उन्हें अपने नए पेश किए गए ऑल-ब्लैक डुअल-चैनल एबीएस संस्करण के साथ आकर्षित करना जारी रखेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com