Bajaj की नई CT125 नहीं है महंगी फिर भी है खास
Bajaj की नई CT125 नहीं है महंगी फिर भी है खासSocial Media

Bajaj की नई CT125 नहीं है महंगी फिर भी है खास

भारत की जानी-मानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल में शुमार CT को अपडेट करके इसका एक और नया मॉडल लॉन्च कर दिया है।

ऑटोमोबाइल। पिछले सालों के दौरान हुए नुकसान से बाहर आने के लिए ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने अपने पुराने वाहनों को अपडेट कर रिलॉन्च करने का तरीका अपनाया था। जिससे कंपनीयों को काफी मुनाफा हुआ है। वहीं, वाहन कंपनियां अब भी इस तरीके को अपनाती नज़र आ रही हैं। इसी कड़ी में अब भारत की जानी-मानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल में शुमार CT को अपडेट करके इसका एक और नया मॉडल लॉन्च कर दिया है।

Bajaj ने लॉन्च की नई बाइक :

यदि आप जल्द ही कोई टू व्हीलर गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। क्योंकि, Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल CT के अपडेट मॉडल को Bajaj CT 125 के नाम से लॉन्च किया है। यह एक ऐसी बाइक है, जिसको ज्यादातर देश के मध्यम वर्ग मे शामिल लोग पसंद करते हैं। कंपनी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को अपडेट कर फिर से लांच किया है। चलिए इसके फीचर और कीमत की जानकारी जान लें। बता दें, कंपनी ने इस बाइक का माइलेज 70 पैसे प्रति किलोमीटर होने का दावा किया है।

Bajaj CT 125 का इंजन :

  • कंपनी ने Bajaj CT 125 में दमदार इंजन दिया है। जो 125 CC का 4 स्ट्रोक वाला है।

  • इस बाइक की कीमत कम होने के कारण डिजिटल की जगह एनालोग स्पीडोमीटर दिया गया है।

  • यह बाइक लुक में भले ही कुछ ज्यादा खास न हो, लेकिन इसमे चलने वाले को लंबी और आरामदायक सीट मिलेगी।

  • रात के अंधेरे में रौशनी देने के लिए इसमें हैलोजन वाली हेड लाइट दी गई है।

  • व्हील की बात करें तो कंपनी ने इसमें दमदार अलॉय व्हील दिए हैं।

  • सुरक्षा के लिहाज से इसमें कॉम्बी ब्रेक का सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

  • इस बाइक में मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी दी गई है।

  • Bajaj CT 125 बाइक 60 किलोमीटर प्रति 1 लीटर पेट्रोल का माइलेज देने में सक्षम है।

  • इस बाइक को डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों ही वेरिएंट मे उतारा गया है।

Bajaj CT 125 की कीमत :

Bajaj CT 125 की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 71,500 रुपये तय की है। साथ ही कंपनी इस बाइक के साथ एक्सचेंज ऑफर का भी ऑफऱ दे रही है। यानि आप कोई भी पुरानी बाइक देकर कुछ पैसे काम करवा कर यह बाइक खरीद सकते हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com