EVeium लांच करेगी एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर
EVeium लांच करेगी एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Social Media

EVeium लांच करेगी एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी EVeium (ईवीयम ) ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने की जानकारी दी है। कंपनी अपने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वाली है।

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच कर चुकी हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी EVeium (ईवीयम ) ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने की जानकारी दी है। कंपनी अपने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वाली है।

EVeium लांच करेगा तीन नए ई-स्कूटर :

दरअसल, पिछले कुछ समय में वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि, पिछले दो साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरे साबित होना और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत है। इसी कड़ी में EVeium ने भी अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की जानकारी दी है। इन्हें कंपनी 'Cosmo', 'Comet' और 'Czar' नाम से लांच करेगी। यह सभी बैटरी से चलने वाले ई-स्कूटर होंगे। कंपनी द्वारा इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये तक तय की है। हालांकि, इन तीनों की कीमत अलग-अलग है, क्योंकि इनमें फीचर्स भी कुछ एक दूसरे से अलग-अलग दिए गए है।

EVeium Comso के फीचर्स और कीमत :

  • EVeium Comso की एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये तय की है।

  • इस स्कूटर में लिथियम-आयन 72V और 30Ah बैटरी मिलेगी।

  • यह बैटरी फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है।

  • इसकी बैटरी 2,000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है।

  • यह एक हाई-स्पीड स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है।

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग पर 80 किमी से ज्यादा की रेंज देगी।

  • कंपनी EVeium Comso इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्राइट ब्लैक, चेरी रेड, लेमन येलो, व्हाइट, ब्लू और ग्रे सहित कई नए कलर में लांच करेगी।

EVeium Comet के फीचर्स और कीमत :

  • EVeium Comet की एक्स-शोरूम कीमत 1.92 लाख रुपये तय की है।

  • इसमें लिथियम-आयन 72V और 42Ah बैटरी और 3000W इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 85 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग में EVeium Comso की तुलना में कहीं ज्यादा 150 किमी की रेंज देने का दावा करता है।

  • Comet को कंपनी शाइनी ब्लैक, मैट ब्लैक, वाइन रेड, रॉयल ब्लू, बेज और व्हाइट जैसे कलर में लांच करेगी।

कॉमन फीचर :

बताते चलें, EVeium ने इन तीनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों में स्पीड मोड, कीलेस स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट फीचर, लेटेस्ट LCD डिस्प्ले, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्हीकल फीचर, रियल-टाइम ट्रैकिंग, जैसे कई फीचर्स दिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com