'Matter Aera' की प्री-बुकिंग होगी इस तारीख से शुरू
'Matter Aera' की प्री-बुकिंग होगी इस तारीख से शुरूRE

गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक 'Aera' की प्री-बुकिंग होगी इस तारीख से शुरू

हाल ही में अहमदाबाद की EV स्टार्टअप कंपनी मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक 'Aera' लॉन्च की थी। वहीँ, अब इस बाइक की प्री-बुकिंग की जानकारी सामने आई है।

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। बहुत कम समय में सी ग्राहकों के साथ ही कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर लिया है। इसी कड़ी में देश में एक से एक इलेक्ट्रिक वाहन भी लॉन्च होने शुरू हो गए थे। कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देते हुए कुछ न कुछ नयापन लाते हुए वाहन लॉन्च कर रही हैं। इसके बाद भी अब तक मार्केट में गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक नहीं थी, लेकिन हाल ही में अहमदाबाद की EV स्टार्टअप कंपनी मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक 'Aera' लॉन्च की थी। वहीँ, अब कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू करने की जानकारी दी है।

Matter Energy की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक :

आपको सुनकर हैरानी हुई होगी, लेकिन हाल ही में अहमदाबाद की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने भारत में अपनी पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी। कंपनी ने इसे 'मैटर ऐरा' (Matter Aera) नाम से लॉन्च किया था। वहीँ, अब कंपनी ने अब Matter Aera की प्री-बुकिंग (Matter Aera Pre-Booking) 17 मई से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, कंपनी इसकी बुकिंग के पहले चरण में देश के 25 शहरों में ही प्री-बुकिंग की विंडो ओपन करेगी। इन 25 शहरों में हैदराबाद, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, कृष्णा, बेंगलुरु, मैसूर, चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, मुंबई, नवी-मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, जयपुर, इंदौर, दिल्ली NCR, पटना, लखनऊ, कानपुर, गुवाहाटी, कामरूप, कोलकाता, भुवनेश्वर और कोरधा का नाम शामिल है।

Matter Aera के सभी वेरिएंट के कॉमन फीचर :

  • Matter Aera के 4000, ऐरा 5000 और ऐरा 5000+ वैरिएंट में 5 kWh की लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है।

  • एक बार फुल चार्ज करने पर रियल वर्ल्ड कंडीशन में 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

  • इस बाइक का बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में और फार्स्ट चार्जर से 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

  • बाइक में दी गई बैटरी का वजन लगभग 40 किग्रा है जबकि Aera ई-बाइक लगभग 180 किग्रा बताया जा रहा है।

  • Aera 6000+ मॉडल में 6 kWh का बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है, जो रियल वर्ल्ड कंडीशन में 150 किलोमीटर की रेंज देगा।

  • मैटर ऐरा 5000 और ऐरा 5000+ में 10 kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

  • ई-बाइक 6 सेकेंड से कम टाइम में 0-60Kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है।

  • बाइक में तीन ड्राइविंग मोड यानी ईको मोड जिसपर बाइक की टॉप स्पीड 30 kmph, सिटी मोड पर बाइक की टॉप स्पीड 70 kmph और स्पोर्ट मोड पर बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph होती है।

  • इस बाइक में इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं।

  • अन्य डिजाइन एलीमेंट में ICE बाइक्स के इंजन गार्ड जैसा मोटर गार्ड, स्प्लिट सीट्स, LED टेललाइट और पिलियन राइडर के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल मिलता है।

  • इसमें हाइपरशिफ्ट 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर जनरेट करती है।

  • बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट RV400 और टॉर्क क्रेटॉस से होगा।

  • इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ ABS दिए गए हैं।

  • Aera में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, कीलेस ऑपरेशन, ओटीए अपडेट्स, प्रोग्रेसिव ब्लिंकर्स और वेलकम लाइट्स के साथ 7-इंच का टच-कंपैटिबल LCD डिस्प्ले जैसे फीचे दिए गए है।

  • इस बाइक में एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी है, जो यूजर्स को बाइक की सारी जानकारियां अवेलेबल कराएगा।

Matter Aera की कीमत :

मैटर एनर्जी (Matter Energy) द्वारा इस अपनी पहली गियर वाली बाइक Aera के 5000 ट्रिम ऑप्शन की कीमत 1,43,999 लाख रुपए और ऐरा 5000+ की कीमत 1.53,999 लाख रुपए तय की गई है। हालांकि, इसक अलावा Aera 4000 और Aera 6000+ की कीमत और फीचर की जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है। कंपनी अपनी इस बाइक Matter Aera के साथ 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और AMC/Labour कवरेज भी दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com