Harley-Davidson की इलेक्ट्रिक बाइक लांच होने के बाद कुछ ही मिनटों में हो गई सोल्ड आउट

Harley-Davidson की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी LiveWire द्वारा लांच की हाइपरनेक्ड इलेक्ट्रिक बाइक S2 Del Mar Launch Edition (LE) लांच करते ही कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गई।
Harley-Davidson की इलेक्ट्रिक बाइक लांच होने के बाद कुछ ही मिनटों में हो गई सोल्ड आउट
Harley-Davidson की इलेक्ट्रिक बाइक लांच होने के बाद कुछ ही मिनटों में हो गई सोल्ड आउट Social Media

ऑटोमोबाइल। बीते साल के दौरान लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने भारी नुकसान उठाया है। इन कंपनियों में युवा लोगों की लोकप्रिय अमेरिका की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Harley Davidson भी शामिल है। इस नुकसान से बाहर Harley Davidson ने भी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में उतरने का मन बनाया था। इसी के चलते Harley Davidson ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच करने की जानकारी दी थी। वहीं, जब कंपनी ने इस बाइक को लांच किया तो कुछ ही मिनटों के अंदर यह सोल्ड आउट हो गई।

कुछ ही मिनटों में हो गई सोल्ड आउट :

दरअसल, आजकल युवाओं को ज्यादातर स्पोर्ट्स या स्पोर्टी लुक देने वाली बाइक पसंद आती है। इसके अलावा आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में यदि कोई स्पोर्टी लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी तो युवा कैसे इसे खरीदने का नहीं सोचेंगे। इसी का नतीजा यह है कि, अमेरिका की सबसे लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Harley-Davidson (हार्ले-डेविडसन) की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी LiveWire (लाइववायर) द्वारा लांच की हाइपरनेक्ड इलेक्ट्रिक बाइक S2 Del Mar Launch Edition (LE) लांच करते ही कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गई। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक को लेकर यह घोषणा की थी कि, वह अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की सिर्फ 100 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी। इसके बाद जब S2 Del Mar लांच हुई तो, इस एडिशन की आधिकारिक लॉन्चिंग के कुछ ही मिनटों के अंदर बाइक के 100 मॉडल सोल्ड आउट हो गए।

LiveWire S2 Del Mar के फीचर्स :

  • LiveWire Del Mar एक इलेक्ट्रिक सिटी बाइक है।

  • यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किमी की रेंज देती है।

  • बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 80 bhp का पावर देने में सक्षम है।

  • यह बाइक LiveWire One EV की तुलना में लगभग 25% हल्की है।

  • यह इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

  • LiveWire S2 Del Mar ईवी को मॉडर्न बनाने के लिए इसमें ओटीए अपडेट फंक्शन के साथ बिल्ट-इन जीपीएस और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

LiveWire S2 Del Mar की कीमत :

बताते चलें, Harley-Davidson ने इस बाइक की अमेरिका में लॉन्चिंग के पहले से पहले ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी इसलिए यह कुछ ही मिनटों में बिक गई। हालांकि, कंपनी ने अब इसके और मॉडल्स बेचने से जुड़ी कोई जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन आप इसकी कीमत जान सकते है। कंपनी ने S2 Del Mar LE की कीमत 17,699 डॉलर (भारतीय करेंसी में लगभग 13.67 लाख रुपये) तय की है। बता दें, यह नए प्लेटफॉर्म पर बनी बाइक है। S2 Del Mar को बनाने में एक सिंपल ARROW आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है। ज्ञात हो कि, एरो आर्किटेक्चर एक मोनोकॉक फ्रेम है जो इलेक्ट्रिक मोटर्स, बैटरी पैक और ऑनबोर्ड चार्जिंग सिस्टम को एक सिंगल एल्युमिनियम केसिंग में फिट कर देता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com