Honda Cars India Limited ने लांच की देश का पहली 'हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार'

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda Cars India Limited (होंडा कार्स) ने एक नए वाहन की पेशकश की है। जो कि देश का पहला हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन है। कंपनी ने इसे सिटी e:HEV नाम से लांच कर दिया है।
Honda Cars India Limited ने लांच की देश का पहली 'हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार'
Honda Cars India Limited ने लांच की देश का पहली 'हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार' Social Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सारी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच कर चुकी हैं। इनसब के चलते कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। इसलिए अब दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda Cars India Limited (होंडा कार्स) ने एक नए वाहन की पेशकश की है। जो हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन है।

न्यू सिटी e:HEV की कीमत :

दरअसल, देश में पिछले कुछ सालों में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। जिसकी भरपाई करने के लिए ऑटो कंपनियों ने कई तरीके अपनाए। कभी नए वाहन लांच किए तो कभी पुराने वाहन अपडेट कर रीलांच किए। वहीं, भारत में प्रीमियम कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) ने एक और नया तरीका अपनाते हुए भारत की पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी है। इसे कंपनी ने न्यू सिटी e:HEV नाम से लांच किया है। यदि आप इसको खरीदने का मन बना रहे हो तो जान लें, कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19,49,900 रुपये तय की है। इसी सबसे बड़ी खासियत यह है कि, यह स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस मेनस्ट्रीम सेगमेंट की और देश की भी पहली कार है।

सिटी e:HEV के फीचर्स :

  • सिटी e:HEV सेल्फ-चार्जिंग और टू मोटर इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम से लैस कार है।

  • इस कार को एक स्मूथ 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन से भी जोड़ा गया है।

  • इस कार का माइलेज 26.5 किमी/लीटर बताया जा रहा है।

  • इस खर की एक खूबी यह भी है कि, यह बहुत ही कम प्रदूषण के साथ दुनिया का सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड पर्फोर्मेंस देगी।

  • सिटी हाइब्रिड में होंडा कनेक्ट और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन दिया गया है।

  • कार में ग्राहकों को 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

  • कार के केबिन के चारों तरफ 8 स्पीकर दिए हैं।

  • ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल दिया गया है।

  • कार में ऑटो लॉक फंक्शनलिटी भी दी गई है।

  • सेफ्टी फीचर के लिहाज से तो, सिटी हाइब्रिड होंडा में सेंसिंग टेक्नोलॉजी के आधार पर ऑटो हाई बीम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे अन्य कई फीचर शामिल हैं।

  • कार में चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग होल्ड, लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, छह एयरबैग आदि जैसी सेफ्टी फीचर भी दिए हैं।

प्रेसिडेंट और CEO का कहना :

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और CEO ताकुया सुमुरा ने कहा, “देश में आज हम न्यू सिटी e:HEV के लॉन्च के साथ भारत में इलेक्ट्रिफिकेशन के अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं। पिछले महीने इस मॉडल से पर्दा उठाया था। इसके बाद से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. यह मेनस्ट्रीम सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की स्वीकृति को साफ प्रदर्शित करता है। न्यू सिटी e:HEV होंडा सिटी की विरासत को जारी रखते हुए अपने सेगमेंट में कई पहली पेशकश कर रहा है।“

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com