दिसंबर की इस तारीख से शुरू होगी Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग

Hyundai Motor ने घोषणा करते हुए अपनी एक नई इलेक्ट्रिक SUV की जानकारी दी। कंपनी इसे 'Ioniq 5' नाम से उतारने जा रही है। साथ ही इस SUV की बुकिंग डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।
इस तारीख से शुरू होगी Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग
इस तारीख से शुरू होगी Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग Social Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, थोड़ा रुक जाएं। क्योंकि, पिछले सालों के दौरान हुए काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जो रफ़्तार पकड़ी है वह उसे कायम रखना चाहती हैं। इसलिए सभी कंपनियां लगातार अपने वाहन लॉन्च करती ही जा रही हैं। इसी कड़ी में अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी घोषणा करते हुए अपनी एक और नई कार लॉन्च करने की जानकारी दी है। जो कि, एक इलेक्ट्रिक SUV होगी और कंपनी उसे 'Ioniq 5' नाम से उतारने जा रही है। कंपनी ने इस SUV की बुकिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है।

Ioniq 5 की बुकिंग डेट आई सामने :

दरअसल, बीते कुछ सालों से भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज जमकर बढ़ा है। ऐसे में अब भारत की भी लगभग बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर दिए हैं। वहीँ, अब Hyundai Motor ने घोषणा कर जानकारी दी है कि, कंपनी अगले महीने यानी 20 दिसंबर को अपनी ऑल न्यू इलेक्ट्रिक SUV 'Ioniq 5' की बुकिंग शुरू करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी ने इसके खास फीचर्स की भी जानकारी दी है। इसके अलावा यह भी खबर है कि, इस SUV को स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जा रहा है।

Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स :

  • Ioniq 5 Hyundai के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है।

  • E-GMP पर आधारित इस SUV की लंबाई 4,635, चौड़ाई 1,890mm और ऊंचाई 1,605mm है और इसका व्हीलबेस 3,000 है।

  • इसका डिज़ाइन मिनिमलिस्ट के मिश्रण के साथ आता है, जिसमें रेट्रो डिज़ाइन के गुण देखने को मिलेंगे, क्योंकि, इसमें एक लंबा क्लैमशेल बोनट दिया गया है।

  • Hyundai Ioniq 5 में एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं और एलईडी डीआरएल पैरामीट्रिक पिक्सल अपीयरेंस के साथ आते हैं।

  • इस गाड़ी में पैरामीट्रिक पिक्सेल डिज़ाइन के साथ 20-इंच अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है।

  • Hyundai Ioniq 5 के इंटीरियर में लिविंग स्पेस थीम है जो पौधों और पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक से प्राप्त पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग करती है।

  • सेंट्रल कंसोल मूवेबल है और जगह खाली करते हुए 140 मिमी तक वापस स्लाइड कर सकता है।

  • इस कार में विद्युत रूप से समायोज्य सामने की सीटें, एक मनोरम कांच की छत, चुंबकीय डैशबोर्ड, कनेक्टेड कार टेक, एआर असिस्टेड हेड्स-अप डिस्प्ले, ADAS जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • वैश्विक स्तर पर पेश की गई Hyundai Ioniq 5 चार पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च हुई थी।

  • इस गाड़ी में लंबी दूरी आय करने के मकसद से 72.6kWh बैटरी पैक 300bhp डुअल-इलेक्ट्रिक (AWD) मोटर सेटअप और 215bhp सिंगल-इलेक्ट्रिक सेटअप दिया गया है।

  • AWD की मदद से यह कार मात्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

  • इस कार में छोटा 58kWh बैटरी पैक 230bhp डुअल-मोटर AWD सेटअप और 165bhp सिंगल-मोटर सेटअप के साथ आता है।

  • Hyundai 72.6kWh बैटरी पैक के साथ जोड़े गए सिंगल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन में 470 से 480km की WLTP रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है।

कंपनी की घोषणा :

Hyundai Motor India Ltd. के MD और CEO अनसू किम ने घोषणा करते हुए कहा कि, "Ioniq एक ऐसा ब्रांड है जिसे हमने विशेष रूप से समर्पित BEV मॉडल के लिए विकसित किया है। यह उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक उज्ज्वल और अधिक टिकाऊ कल के प्रभारी बनना चाहते हैं। Hyundai Ioniq 5 को समर्पित ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और यह पूरी तरह से “मानवता के लिए प्रगति’ के हमारे वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो गुणवत्तापूर्ण समय की हमारी खोज का प्रतीक है, क्योंकि हम अपने ग्राहक के हर पल को पुरस्कृत और उद्देश बनाने की आकांक्षा रखते हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com