Hyundai Motor लांच करने जा रही Creta का नया नाइट एडिशन

भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor एक से एक कारें लांच कर चुकी है। वहीं, अब कंपनी हॉट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Creta (क्रेटा) को अपडेट कर नया नाइट वेरिएंट लांच करने जा रही है।
Hyundai Motor लांच करने जा रही Creta का नया नाइट एडिशन
Hyundai Motor लांच करने जा रही Creta का नया नाइट एडिशनSocial Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। पिछले सालों के दौरान काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। क्योंकि, देश में कुछ ही दिनों में मामले कब 1 हजार से 1 लाख में बदल जाएं, कहा नहीं जा सकता, इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी लगातार ही अपने नए-नए वाहनों की पेशकश करने में लगी हुई है या अपने पुराने लोकप्रिय वाहनों को अपडेट कर उनके नए मॉडल्स मार्केट में लांच कर रही है। इसी कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) भी एक से एक कारें लांच कर चुकी हैं। वहीं, अब कंपनी ने हॉट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Creta (क्रेटा) को अपडेट कर उसका नया नाइट वेरिएंट लांच करने जा रही है।

Hyundai की नई SUV Creta :

दरअसल, भारत की जानी-मानी कंपनियों में शुमार वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने भारत में अपनी सबसे हॉट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Creta का एक नया नाइट एडिशन (Hyundai Creta Knight Edition) लांच करने की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी इसके लांच की जानकारी पिछले साल भी दे चुकी थी। कंपनी अपनी पुरानी Creta को अपडेट करके लांच करेगी। बता दें, यह कंपनी की देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में शामिल है। कंपनी ने इसकी ऑफिशियल पेशकश नवंबर में GIIAS (गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो) में ग्लोबली तौर पर की थी और तब ही इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी थी। वहीं, अब Hyundai के डीलरों ने नई नाइट एडिशन Creta के प्रमुख फीचर्स का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है।

अपडेटेड Creta का इंटीरियर और फ्रंट लुक :

Hyundai अगले साल करेगी हॉट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Creta के सामने आये टीजर और तस्वीरों को देखने पर इसका इंटीरियर काफी शानदार नजर आरहा है। सामने आई टीजर वीडियो और तस्वीर से समझ आता है कि,

  • इस कार के इंटीरियर में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप और हुंडई ब्लूलिंक ऐप का सपोर्ट दिया गया है।

  • स्टीयरिंग में लेन ड्राइव असिस्ट फंक्शन के लिए कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं।

  • इसमें पहले की ही तरह प्रीमियम Bose साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा।

  • नई क्रेटा में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट फीचर (ADAS) का फीचर भी मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस फीचर को लेकर साफ़ टूर पर जानकारी नहीं दी है।

  • कार के फ्रंट लुक की बात करें तो, नई क्रेटा का फ्रंट लुक एक दम नया है जिसे न्यू जेनरेशन Tucson जैसा तैयार किया गया है।

  • इसमें नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है और यह यूनीक ट्राएंगुलर टेक्सचर के साथ आता है।

  • इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और DRL जैसे फीचर दिए गए हैं, जो लुक को और जबर्दस्त बनाते हैं।

  • इसके मेन हेडलैंप्स नीचे बंपर पर दिए गए हैं।

  • SUV में दिए गए DRLs ऑन होने पर बूमरैंग डिजाइन वाले हैं। जबकि, लाइट्स के बंद होने पर ये फ्रंट ग्रिल में मिल जाते हैं।

  • नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

  • इसमें प्लैक और रेड ग्लोस फिनिश के साथ एक नया फ्रंट रेडिएटर ग्रिल दिया होगा।

  • इस SUV में ग्लोसी ब्लैक कलर की स्किड प्लेट और साइड सिल गार्निश भी किया जाएगा।

  • नई Creta नाइट एडिशन में डार्क मेटल कलर के अलॉय व्हील, रूफ रेल्स पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश, बाहरी शीशे और लाइटिंग आर्क सी-पिलर जैसे खास फीचर्स भी दिए होंगे।

  • नाइट एडिशन का प्रतीक टेलगेट पर उभरा हुआ है।

  • इसमें रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं।

  • इंटीरियर की बात करें तो, अंदर ब्लैक इंटीरियर थीम में तैयार किया गया कैबिन मिलेगा।

  • यह एयर वेंट्स पर रंगीन इंसर्ट, स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर ऑपोजिट रेट स्टिचिंग और ग्लॉसी ब्लैक सेंट्रल कंसोल के साथ आता है।

अपडेटेड Creta का इंजन और अन्य मॉडल्स :

बताते चलें, कंपनी अब तक अपनी नई Creta में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं। जिसमें से एक 1.5-लीटर एनए पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल है। इनमे से पहला इंजन 115PS और 144Nm का टार्क पैदा जनरेट कर सकता है, जबकि दूसरे में 115PS और 250Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता है। बता दें, कंपनी इस कार को 4 वेरिएंट्स 'S 1.5L पेट्रोल MT', 'S 1.5L डीजल MT', 'SX (O) 1.5L पेट्रोल IVT' और 'SX (O) 1.5L डीजल' एटी में पेश करेगी। इसमें से नाइट एडिशन एस ट्रिम पैनोरमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैंप, क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल, 16-इंच अलॉय, एलईडी मैप और रीडिंग लैंप जैसी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आता है। लांच होगा नाइट एडिशन SX (O) ट्रिम में नाइट पैक के साथ टॉप-एंड वेरिएंट में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा S ट्रिम में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि SX (O) पेट्रोल और डीजल में 6-स्पीड iVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com