Kia Carens की कीमत में हुई बढ़ोतरी
Kia Carens की कीमत में हुई बढ़ोतरी Social Media

Kia Carens की कीमत में हुई बढ़ोतरी

फरवरी 2022 में लॉन्च हुई Kia Carens हाल ही में सुरक्षा मानकों में फेल मानी गई थी। क्योंकि, उसे मात्र 3-स्टार मिले थे। इसके बाद भी कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।

ऑटोमोबाइल। देश में जब भी कोई वाहन लांच किया जाता है, तब उसके लांच से पहले उसके सुरक्षा मानकों की टेस्टिंग की जाती है कि, वह उन मानकों को पास कर भी पाती है या नहीं। कई बार कुछ वाहन इन मानकों को पास करने में नाकाम हो जाते है। ठीक उसी तरह देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में शुमार 'साऊथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) की हाल ही में लांच हुई कार Kia Carens हाल ही में सुरक्षा मानकों में फेल मानी गई थी। क्योंकि, उसे मात्र 3-स्टार मिले थे। इसके बाद भी कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।

Kia India ने बढ़ाई Carens की कीमत :

आमतौर पर पहले लॉन्च हुई कारों की कीमत आगे चलकर घटती है, लेकिन Kia India द्वारा फरवरी 2022 में लॉन्च की गई पॉपुलर कार Kia Carence की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। बता दें, Kia Carens की कीमत देश में लॉन्चिंग के समय 8.99 लाख रुपये तय की गई थी। इसके बाद अप्रैल में इसकी कीमत में पहली बार 70,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीँ, अब नवंबर 2022 में Kia Carens की कीमत में फिर से 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। Kia Carens को कंपनी ने तीन इंजन विकल्पों के साथ उतारा था। इनमें से

  • पहला 115hp, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है।

  • दूसरा 140hp, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है।

  • तीसरा 115hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन है।

कितनी हुई किसमें बढ़ोतरी :

  • Kia Carens KEके प्रेस्टीज 1.5 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

  • प्रीमियम 1.5L पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

  • 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

  • वेरिएंट की कीमतों में भी 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

  • 1.5L डीजल वेरिएंट 35,000 महंगा हो गया है।

Kia Carens के फीचर्स :

  • Kia Carens में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, कीलेस गो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा दिया गया हैं।

  • Kia Carens तीनों मोटर्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

  • Kia Carens में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प है।

  • टर्बो-पेट्रोल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है।

  • इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन केवल प्रीमियम और प्रेस्टीज वेरिएंट के साथ पेश किया जा रहा है।

  • Carens के सभी वेरिएंट्स को टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकेगा। 

  • इसका डीजल ऑटोमैटिक वर्जन सिर्फ रेंज-टॉपिंग लक्ज़री प्लस वेरिएंट पर उपलब्ध है।

  • टर्बो-पेट्रोल डीसीटी मिड-स्पेक प्रेस्टीज प्लस और टॉप-एंड वेरिएंट के साथ मिल सकता है।

  • Kia Carens पेट्रोल का माइलेज 16.5kmpl है। जबकि, डीजल इंजन के साथ इसका माइलेज 21.5kmpl है।

Kia Carens के सुरक्षा फिचर्स :

  • कार में कैरेंस ने चालक और यात्री के सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा प्रदान की गई है।

  • कार के अंदर चालक की छाती को दी जाने वाली सुरक्षा काफी मामूली थी, जबकि यात्री की छाती को मिलने वाला प्रोटेक्शन अच्छा होना चाहिए था।

  • कार ने चालक और यात्री को घुटने की मामूली सुरक्षा प्रदान की।

  • ड्राइवर के टिबिया को कार ने अच्छा प्रोटेक्शन प्रदान किया है। जिससे यात्री की टिबिया को भी अच्छी सुरक्षा मिल रही है।

  • बॉडीशेल और फुटवेल एरियाज को अनस्टेबल रखा गया है, और वे आगे के भार को झेलने में सक्षम नहीं थे।

  • 3 साल के बच्चे के लिए बच्चे की सीट इम्पैक्ट के दौरान अत्यधिक सिर की गति को रोकने में सक्षम नहीं थी।

  • कार में सिर को खराब सुरक्षा दी गई है।

  • 1.5 वर्षीय बच्चे की सीट इम्पैक्ट के दौरान सिर के जोखिम को रोकने में सक्षम थी, जिससे सिर और छाती को अच्छी सुरक्षा मिलती थी।

  • कार को परीक्षण वाहन फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड बॉडी एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफिक्स और एबीएस से लैस था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com