Maruti Suzuki ने किया वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान
Maruti Suzuki ने किया वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलानKavita Singh Rathore -RE

Tata motors के बाद Maruti Suzuki ने भी किया वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान, जान लें कब से लागू होंगी नई कीमत

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने आज कंपनी ने अपने लाइन-अप में शामिल सभी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की जानकारी दी।

ऑटोमोबाइल। यदि आप देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का कोई व्हीकल्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है। दरअसल, पिछले सालों के दौरान काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तरह के कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए-नए वाहनों की पेशकश की है तो कई ने कीमतें बढ़ाई हैं। इसी कड़ी में Maruti Suzuki ने भी कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने आज कंपनी ने अपने लाइन-अप में शामिल सभी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की जानकारी दी।

Maruti Suzuki ने दी वाहन की कीमत बढ़ाने की जानकारी :

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki द्वारा आज यानी गुरुवारको दी गई जानकारी के अनुसार, 'कंपनी ने अपने वाहन की कीमत में बढ़त महंगाई और रेग्यूलेटरी रिक्रूटमेंट्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के चलते बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, ग्राहकों के पाद अभी कुछ दिनों का समय है तो यही आप भी Maruti Suzuki का कोई वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो, इन 8 दिनों में खरीद डालें क्योंकि, Maruti Suzuki के वाहनों की बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दी जाएंगी। हालांकि, इस मामले में कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी मॉडल के अनुसार अलग-अलग कीमत बढ़ाने वाली है।

Tata motors ने भी बढाई वाहनों की कीमत :

जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इससे पहले 16 जनवरी को भी अपने सभी मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में 1.1% की बढ़त दर्ज कर चुकी है। कंपनी ने तब यह कीमतें इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते बढ़ाई थीं। बता दें, इससे पहले बुधवार को Tata motors ने भी अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमत में 5% की बढ़त दर्ज की है। Tata motors की भी नई कीमतें 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दी जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com