Maruti Suzuki sales figures
Maruti Suzuki sales figuresKavita Singh Rathore -RE

Maruti Suzuki ने किया ऐलान, अब सभी कारें मिलेंगी BS6 फेज II अपग्रेड के साथ

Maruti Suzuki ने अब अपनी सभी कारों को BS6 फेज II (BS6 Phase II) मानकों से किया अपग्रेड करने का फैसला किया है। Maruti Suzuki ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी दी है।

ऑटोमोबाइल। यदि आप देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का कोई व्हीकल्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, कंपनी ने अपने आने वाले समय में लॉन्च होने वाले वाहनों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के मुताबिक Maruti Suzuki ने अब अपनी सभी कारों को BS6 फेज II (BS6 Phase II) मानकों से किया अपग्रेड करने का फैसला किया है। Maruti Suzuki ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी दी है।

Maruti Suzuki ने किया ऐलान :

दरअसल, 1 अप्रैल 2023 से देशभर में 'BS6 नॉर्म्स' (Bharat Stage Emission Standards 6) का फेज 2 लागू हो चुका है। इसके लागू होने के बाद से ऑटो मार्केट में सिर्फ उन ही कारों की बिक्री की जा रही है, जो इन नियमों के आधार पर निर्मित की गई हैं। इस बात को ही ध्यान में रख कर Maruti Suzuki ने मंगलवार को ऐलान किया कि, 'अपडेटेड भारत स्टेज 6 फेज II उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए उसने अपने वाहनों की पूरी रेंज के अपग्रेड किया है। मारुति सुजुकी के सभी हैचबैक, सेडान, एमपीवी, एसयूवी और कमर्शियल वाहन अब नए BS6 फेज II रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नियमों के साथ-साथ E20 ईंधन को भी सपोर्ट करते हैं। नई RDE अनुपालन मारुति सुजुकी कारों में रियल टाइम में कार के उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली की निगरानी के लिए एक एडवांस्ड ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओबीडी) सिस्टम है और किसी भी खराबी के मामले में ड्राइवरों को जानकारी देगी।'

मुख्य तकनीकी अधिकारी ने बताया :

इस अपग्रेडेशन की जानकारी देते हुए Maruti Suzuki India Ltd के मुख्य तकनीकी अधिकारी, सी वी रमन ने कहा, "मारुति सुजुकी में, हम हमेशा अपने वाहनों से उत्सर्जन को कम करने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं। चाहे वह एडवांस्ड डुअल जेट, डुअल वीवीटी टेक्नोलॉजी, प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड या इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम हो। नए BS6 फेज II मानदंडों को शामिल करने के लिए भारत सरकार का अभियान वाहनों से उनके पूरे लाइफ में उत्सर्जन को नियंत्रित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। इस अपग्रेड के दौरान, मारुति सुजुकी ने अपनी कारों को ईएससी से लैस करके ग्राहकों को और भी अधिक खुश करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया, जो विश्व स्तर पर एक प्रमुख सेफ्टी फीचर है। इससे मारुति सुजुकी की कारें और एसयूवी अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं और पर्यावरण के लिए भी बेहतर हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com