Maruti Baleno vs Fronx : मारुति सुजुकी बलेनो या फ्रोंक्स? जानिए कौनसी कार है आगे?

मार्केट में फ्रोंक्स और बलेनो के बीच में तुलना की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इनमें से बेहतर कौनसी है?
Maruti Baleno vs Fronx
Maruti Baleno vs FronxSyed Dabeer Hussain - RE

Maruti Baleno vs Fronx : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के द्वारा मार्केट में अपनी नई कार फ्रोंक्स (Fronx) को लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को कंपनी नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेच रही है। जहाँ एक तरफ लोगों को मारुति की यह कार बेहद पसंद आ रही है। तो वहीं इसके लॉन्च होने के साथ ही मारुति की एक और कार के साथ इसकी तुलना होना भी शुरू हो गई है। दरअसल मार्केट में फ्रोक्स और बलेनो (Baleno) के बीच में तुलना की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनमें से बेहतर कौनसी है? अगर आप भी इसी कश्मकश में हैं तो आज हम आपको इन दोनों कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपको इन दोनों में से बेहतर चुनने में मदद करेगी।

कीमत :

सबसे पहले अगर कीमत की बात करें तो मारुति बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 9.7 लाख रुपए तक है। जबकि मारुति फ्रोंक्स की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है।

इंजन :

कंपनी ने अपनी दोनों ही कारों में 1.2 लीटर का पेट्रोल एएमटी इंजन लगाया है। जो मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल है। जबकि फ्रोंक्स में इसके अलावा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ आता है।

डिजाईन :

बलेनो और फ्रोंक्स काफी हद दिखने में एक जैसी ही नजर आती हैं। लेकिन इसके बाद भी कुछ अंतर साफ़ दिखाई देते हैं। जैसे बलेनो स्लीक डिजाइन के साथ मार्केट में आती है। इसमें हमें बड़े ग्रिल और स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स देखने को मिलते हैं। जबकि इसी जगह फ्रोंक्स सामने से ग्रैंड विटारा की तरह दिखाई देती है। इसमें पतले डीआरएल और हेडलैंप के अलावा बड़ी ग्रिल और क्रोम की पट्टी नजर आती है। बलेनो के पास जहाँ खुद का सिग्नेचर डिजाईन है तो वहीं फ्रोंक्स एक क्रूप एसयूवी है जो बलेनो से लंबी और चौड़ी दिखाई देती है।

अन्य फीचर्स :

बलेनो के अंदर हमें पूरा इंटीरियर ब्लैक कलर में नजर आता है। लेकिन फ्रोंक्स में ब्लैक/रेड थीम नजर आती है। इसके अलावा दोनों कारों में केबिन काफी हद तक एकजैसा है। दोनों कारों में 9 इंच का टचस्क्रीन लगाया गया है। इसके अलावा इन कारों में आपको 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com