TVC शूट के दौरान सामने आई Maruti की नई Alto की कुछ तस्वीरें
TVC शूट के दौरान सामने आई Maruti की नई Alto की कुछ तस्वीरेंSocial Media

TVC शूट के दौरान सामने आई Maruti की नई Alto की कुछ तस्वीरें

Maruti ने Alto की नई जनरेशन भारतीय बाजार में उतारने का मन बनाया था। जिसकी कुछ तस्वीरें लांच से पहले ही TVC शूट के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसमें यह काफी शानदार लुक वाली नजर आ रही है।

ऑटोमोबाइल। जब भी कोई सस्ती या नॉर्मल बजट में शामिल होने वाली कार खरीदने का मन बनाता है तो उसके मन में सबसे पहला ख्याल भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti) की आल्टो कार का ही आता है। शायद यही कारण है कि, पिछले 16 सालों से यही 'Alto' (ऑल्टो) कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार जानी जाती रही है। इस लोकप्रियता को देखते हुए Maruti ने Alto की नई जनरेशन भारतीय बाजार में उतारने का मन बनाया था। जिसकी कुछ तस्वीरें लांच से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसमें यह काफी शानदार लुक वाली नजर आ रही है।

Maruti की नई Alto की झलक आई सामने :

दरअसल, भारत में Maruti की Alto कार की लोकप्रियता बहुत जबरदस्त है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नई Alto लांच की तैयार कर ली है। कंपनी इसके लांच की तैयारियों में जुटी है। इसी बीच इसकी कुछ फोटोज वायरल होने के चलते इसका डिजाइन सामने आ गया, तो बता दें, इस नई Alto का डिजाइन जापान में लांच हुई Alto से बिल्कुल ही अलग है। ऐसा माना जा रहा है कि, ये एंट्री लेवल हैचबैक वर्तमान में बिक रहे मॉडल से पूरी तरह अलग डिजाइन की गई है। इसकी तस्वीरें TVC शूट के दौरान लीक हो गई है। बता दें, इस कार को 2000 में पहली बार लांच किया गया था और इसके सबसे ज्यादा लोकप्रियता बटोरने का कारण इसकी कम कीमत, ज्यादा माइलेज और जीरो मेंटेनेंस है।

Alto का सेकेंड जनरेशन मॉडल :

बता दें, इस कार को 2000 में पहली बार लांच किया गया था और इसके सबसे ज्यादा लोकप्रियता बटोरने का कारण इसकी कम कीमत, ज्यादा माइलेज और जीरो मेंटेनेंस है। Alto का सेकेंड जनरेशन मॉडल साल 2012 में लांच किया गया था। इस बात को देखते हुए लग रहा है कि, इसका थर्ड जनरेशन मॉडल भी जल्द ही लांच होने वाला है। बता दें, भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह Renault Kwid और Tata Punch जैसी कारों को सीधे टक्कर देगी। Alto का सेकेंड जनरेशन मॉडल साल 2012 में लांच किया गया था। इस बात को देखते हुए लग रहा है कि, इसका थर्ड जनरेशन मॉडल भी जल्द ही लांच होने वाला है। बता दें, भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह Renault Kwid और Tata Punch जैसी कारों को सीधे टक्कर देगी।

फेस्टिवल सीजन में हो सकती है लांच :

नेक्स्ट जनरेशन ऑल्टो का TVC शूट सामने आने से इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि तो हो गई है। खबरों की मानें तो कंपनी अपनी इस नई Alto को फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले लांच करेगी। जिससे इसकी बिक्री काफी अच्छी होगी। ऑटो मार्केट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, 'मारुति ने ऑल्टो का गुरुग्राम प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसके अलावा इसके सभी फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के समय ही दी जाएगी। इसकी तस्वीर देख कर सिर्फ इतना समझ आता है कि,

  • TVC शूट के दौरान सामने आई फोटोज में नई Alto रेड और ब्लू कलर की दिखाई दे रही है।

  • नई Alto मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबी और चौड़ी नजर आ रही है।

  • ऑल्टो का बैक काफी शानदार नजर आ रहा है।

  • पहली बार में ये सेलेरियो जैसी दिखाई दे रही थी, लेकिन बैक में लेफ्ट साइड की तरफ Alto लिखा हुआ है।

  • पीछे की तरफ एक ही सेक्शन में सभी लाइट को रखा गया है।

  • इसमें बैक लाइट के साथ इंडीकेटकर लाइट भी मिलेगी।

  • इसमें रिम व्हील दिए गए हैं।

  • साइड से फ्रंट का जो बंपर नजर आ रहा है उससे ये पता चलता है कि इसे रीडिजाइन किया गया है।

  • इसको यंग जनरेशन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

  • इसमें ऑनबोर्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

  • नए मॉडल में डैशबोर्ड लेआउट और सीट अपहोल्स्ट्री को भी अपडेट किए जाने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com