MG Motors ने भारत में उतार दी नई 'Gloster'
MG Motors ने भारत में उतार दी नई 'Gloster'Social Media

MG Motors ने 30 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ भारत में उतार दी नई 'Gloster'

ब्रिटिश वाहन कंपनी MG Motors ने अब तक अपनी कई गाड़ियां लांच की हैं। वहीं, अब कंपनी ने अपनी एक और गाड़ी लांच कर दी है। इस प्रीमियम SUV को कंपनी ने एडवांस्ड ग्लॉस्टर (Gloster) नाम से लांच किया है।

ऑटोमोबाइल। यदि आप गणपति के आगमन पर कोई अच्छी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद इस साल ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों को लांच करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की है। बल्कि एक ही कंपनी जल्दी-जल्दी अपने वाहन लांच करने पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में ब्रिटिश वाहन कंपनी MG Motors ने भी अपनी कई गाड़ियां लांच की है। वहीं, अब कंपनी ने अपनी एक और गाड़ी लांच कर दी है। इस प्रीमियम SUV को कंपनी ने एडवांस्ड ग्लॉस्टर (Gloster) नाम से लांच किया है।

MG Motors Gloster भारत में लांच :

दरअसल, अब देश में कोरोना के हालातों को मद्देनजर रखते हुए वाहन कंपनियां अपने वाहन सही समय रहते ही लांच कर रही हैं। जिससे उन्हें आने वाले समय में नुकसान न उठाना पड़े। इसी कड़ी में अब MG Motor इंडिया ने भारत में नई SUV एडवांस्ड ग्लॉस्टर (Gloster) लांच कर दी है। इस नई SUV को भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम SUV के तौर पर देखा जा रहा है जो नए और एडवांस सेफ्टी, स्टाइल और टेक्नोलॉजी एनहांसमेंट्स के साथ लांच की गई है। इस कार में कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज़ से कुल 30 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिये हैं जो ड्राइविंग को काफी आसान और सुरक्षित बनाते हैं।

Gloster के फीचर्स :

  • नई SUV में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के साथ डोर ओपन वार्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA), और लेन चेंज असिस्ट (LCA) जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

  • एडवांस ग्लॉस्टर में कंपनी ने नए ब्रिटिश विंडमिल टर्बाइन-थीम वाले अलॉय मेटल व्हील्स से अपग्रेड किया है।

  • शानदार लुक के लिए इस SUV को नए 'डीप गोल्डन' मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्म व्हाइट कलर ऑप्शन लांच किया गया है।

  • Gloster में एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखते हुए बेस्ट 31.2 सेमी टचस्क्रीन और 12 स्पीकर्स के हाई-क्वालिटी ऑडियो सिस्टम दिया गया है। आप इसमें बोलकर भी कमांड दे सकते हैं।

  • SUV ने 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के अपने एडवांस और स्मार्ट-टेक को मिलाकर अपनी ऑफर और बेहतर किया है।

  • SUV में इंटेलिजेंट 4WD, 7 मोड ऑल-टेरेन सिस्टम, ड्यूल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, मसाज और वेंटिलेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसमने ड्राइवर सीट और वायरलेस चॉर्जिंग जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।

  • इस SUV में 6 और 7 सीटर का ऑप्शन दिया गया है।

  • SUV को पावरफुल 2.0-लीटर डीजल इंजन के दो ऑप्शंस में लांच किया गया हैं।

Gloster की कीमत :

MG Motors Gloster की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने

  • इसके डीजल मॉडल में 4X2 इंजन के साथ लांच हुई ग्लॉस्टर सुपर की एक्स शोरूम कीमत 31 लाख 99 हजार 800 रुपये तय की है।

  • सैवी ट्रिम सबसे टॉप शॉर्प की एक्स शोरूम कीमत 36 लाख 87 हजार 800 रुपये है।

  • 4X2 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 38 लाख 44 हजार 800 रुपये है।

  • 4X4 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 40 लाख 77 हजार 800 रुपये है।

  • Gloster के छ: सीटर वाले 4X2 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 38 लाख 44 हजार 800 और 4X4 ऑप्शन के साथ 40 लाख 77 हजार 800 रुपये रखी गई है।

MG Motor India के प्रेसिडेंट का कहना :

Advanced Gloster की लांचिंग के मौके पर MG Motor India के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा कि “टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलाव, निरंतर विकास, और बेस्ट-इन-क्लास कस्टमर एक्सपीरियंस MG में हमारी प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। ग्लॉस्टर की पहचान बोल्ड, मजबूत, वर्सेटाइल और शानदार होने की है, और हम फीडबैक के लिए अपने कस्टमर के आभारी हैं। अपने 2WD और 4WD ट्रिम्स, पावरफुल इंजन ऑप्शन, अगली पीढ़ी की तकनीक, ऑटोनॉमस लेवल 1 और माय MG शील्ड पैकेज के साथ, 'एडवांस्ड ग्लॉस्टर' को हमारे नए जमाने के कस्टमर्स को खुश और उत्साहित करने के लिए डिजाइन किया है। हम प्रोडक्शन में सुधार सुनिश्चित करने के लिए लोकलाइजेशन बढ़ा रहे हैं। सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर रहे हैं। हम इस लॉन्च के साथ ग्लॉस्टर की बिक्री को दोगुना करने की उम्मीद कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com