Nissan ने पॉपुलर SUV मैग्नाइट को किया RDE नोर्म्स के अनुसार अपडेट
Nissan ने पॉपुलर SUV मैग्नाइट को किया RDE नोर्म्स के अनुसार अपडेटSocial Media

Nissan ने पॉपुलर SUV Magnite को किया RDE नोर्म्स के अनुसार अपडेट

Nissan ने अपनी Magnite को अपडेट कर इंडियन मार्केट में लांच कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने Nissan Magnite को रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नोर्म्स के अनुसार अपडेट किया है।

ऑटोमोबाइल। यदि आप सस्ती और अच्छी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, हाल ही में जापान की बहुचर्चित कार निर्माता कंपनी 'Nissan' (निशान) ने पिछले साल 2022 में अपनी SUV Magnite के रेड कलर एडिशन मार्केट में लांच किया था। वहीँ, कंपनी ने अब Nissan Magnite को अपडेट कर इंडियन मार्केट में लांच कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने Nissan Magnite को रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नोर्म्स के अनुसार अपडेट किया है।

Nissan Magnite हुई RDE नोर्म्स के अनुसार अपडेट :

जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan ने साल 2020 में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी Nissan Magnite नाम की SUV लांच की थी। कंपनी ने इस SUV के 4 मॉडल्स को चार ट्रिम्स- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में लांच किए थे। वहीं, अब कंपनी ने Nissan Magnite को एक बार फिर रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नोर्म्स के अनुसार अपडेट कर लॉन्च कर दिया है। इसके सभी वैरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (HBA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर जोड़े गये हैं।

Nissan Magnite के फीचर :

Nissan Magnite के XV वैरिएंट में से LED फॉग लैंप हटाते हुए सिर्फ टॉप-स्पेक XV प्रीमियम में अवेलेबल है। कंपनी ने अपनी नई Magnite की एक्स-शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपए से 10.94 लाख रुपए तक तय की है। इस कार के पूरी तरह अपडेट होने के बाद कीमत में इजाफा भी हो सकता है। कंपनी ने इसको अपडेट करते हुए इसमें से कई फीचर को हटा भी दिया है जैसे - Magnite के टर्बो-पेट्रोल और नेचुरली एस्पिरेटेड वैरिएंट में पहले ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसी फीचर्स मिलता था, लेकिन अब मैग्ननाइट सिर्फ डबल फ्रंट एयरबैग के साथ आती है। इसके अलावा निसान ने अभी तक मैग्नाइट में ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट नहीं दिया है।

सेफ्टी फीचर्स किए अपडेट :

बता दें, कंपनी ने Nissan Magnite में सिर्फ सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है। जबकि, एक्सटीरियर या मैकेनिकल में बदलाव नहीं हुए है। इसके इंजन पर ध्यान दें तो इसमें अभी भी दो इंजन ऑप्शन दिए है। इसमें एक 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और एक 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड-पेट्रोल इंजन है जो 100bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है, जबकि टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट में CVT ऑप्शन भी मिलता है।

  • Nissan Magnite में डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

  • केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD जैसे फीचर्स है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com