मार्केट में कल दस्तक दे सकती Ola की 3 नई ई-बाइक्स
मार्केट में कल दस्तक दे सकती Ola की 3 नई ई-बाइक्सSocial Media

मार्केट में कल दस्तक दे सकती है Ola की 3 नई ई-बाइक्स

लगातार बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए ही कंपनी एक से एक वाहनों की पेशकश करती ही जा रही है। वहीँ, अब Ola कल यानी 9 फरवरी को मार्केट में अपनी नई ई-बाइक्स उतार सकती है।

ऑटोमोबाइल। विदेशों के साथ ही भारत में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेज के बीच Ola Group ने अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पेशकश की है। जिन्हें काफी लोकप्रियता मिली है। उसके बाद Ola Electric अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करटे हुए नए-नए स्कूटर की पेशकश करती रही। आज मार्केट Ola के कई वेरिएंट लॉन्च हो चुके है। कंपनी के इस स्कूटर की डिमांड लगातर बढ़ रही है। इस लगातार बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए ही कंपनी अब भी इस तरह की पेशकश करती ही जा रही है। वहीँ, अब Ola कल यानी 9 फरवरी को मार्केट में अपनी नई ई-बाइक्स उतार सकती है।

दरअसल, Ola ने भारत में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के क्रेज को देखते हुए अब 9 फरवरी को एक और बड़ा धमाका करने जा रही है। इस धमाके के तहत कंपनी मार्केट में अपनी 3 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। इस बारे में जानकारी हाल ही में कंपनी के CEO भावेश अग्रवाल (Bhavesh Aggarwal) ने एक पोस्ट जारी कर दी थी। इन ई-बाइक्स को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि, कंपनी इन्हें Ola इन्हें 'Out of the World' (आउट ऑफ द वर्ल्ड), Ola Performex' (ओला परफॉर्मेक्स) और 'Ola Ranger' (ओला रेंजर) नाम से लॉन्च करेगी। CEO भावेश अग्रवाल अपने पोस्ट में लिखा था कि,

'कंपनी 9 फरवरी को नए प्रोडक्ट की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है।'

भावेश अग्रवाल, Ola CEO

तीनों इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स :

बताते चलें, इन तीनों इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खास जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया में चल रही रिपोर्ट की मानें तो, कंपनी की सबसे प्रीमियम बाइक आउट ऑफ द वर्ल्ड होगी। इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो, कंपनी इन बाइकों को 85 हजार रुपए की शुरुआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है।

Out of the World :

  • इस बाइक में मेक्सिमम रेंज और 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड मिल सकती है।

  • ये बाइक एक बार के फुल चार्ज पर 174 किमी चलेगी और टॉप-स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी।

  • इसमें सेफ राइडिंग के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।

  • बाइक की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए रखी जा सकती है।

Ola Performex :

ओला परफॉर्मेक्स को तीन वैरिएंट्स के साथ एक मिड-रेंज में वैरिएंट होगा। इसके अलावा इस वैरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपए तय की जा सकती है।

  • एंट्री-लेवल वैरिएंट की रेंज 91 किमी और टॉप स्पीड 93 Km/h होगी।

  • इसकी रेंज 133 किमी और टॉप स्पीड 95 93 Km/h होगी।

  • इसकी रेंज 174 किमी और टॉप स्पीड 95 Km/h होगी।

Ola Ranger :

Ola Ranger रेंजर सबसे अफोर्डेबल बाइक हो सकती है। क्योंकि, इसकी शुरुआती कीमत 85 हजार रुपए से शुरू होगी और इसका टॉप वैरिएंट में 1.05 लाख रुपए तक जाएगी। कंपनी इसे मॉडल को 3 वैरिएंट में उतार सकती है।

  • इसके बेस वैरिएंट की रेंज 80 किमी और टॉप स्पीड 91Km/h होगी।

  • मिड वैरिएंट की कीमत 95,000 रुपये हो सकती है।

  • इसकी रेंज 117 किमी और टॉप स्पीड 91 Km/h होगी

  • प्रीमियम वैरिएंट में 153 किमी की रेंज और 91 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com