सिंगल वेरिएंट और छह कलर में PureEV लांच करेगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर के लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब भारतीय बाजार में जल्द एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है। जो कि, PureEV EPluto 7G नाम से लांच होगा।
सिंगल वेरिएंट और छह कलर में PureEV लांच करेगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंगल वेरिएंट और छह कलर में PureEV लांच करेगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटरSocial Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच कर चुकी है। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब भारतीय बाजार में जल्द एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है। जो कि, PureEV EPluto 7G नाम से लांच होगा।

PureEV लांच करेगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, भारत में जब से Ola कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ है तब से हर कोई कंपनी उससे टक्कर देना चाहती है। इसी कड़ी में अब भारत में सिंगल वेरिएंट और छह अलग-अलग कलर ऑप्शन लांच होने वाले हैं। हैदराबाद में स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Pure EV का नया 'EPluto 7G' इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाला है। इसमें कई खासियत हैं और यह काफी आकर्षक कलर्स में मिलेगा। Pure EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपये तय की गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नो कॉस्ट EMI ऑप्शन में 2,838 रुपये प्रति महीना की कीमत में ख़रीदा जा सकता है।

PureEV EPluto 7G के फीचर्स :

  • PureEV EPluto 7G स्कूटर का मोटर 1500W तक का पावर जनरेट करता है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मैकेनिज्म दिया गया है।

  • यह कंपनी लिथियम आयन बैटरी का भी उत्पादन करती है।

  • PureEV का लेटेस्ट स्कूटर EPluto 7G कंपनी का सबसे प्रीमियम स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 60KMPH और सिंगल चार्ज में इसकी रेंज करीब 90-120 kms है।

  • इस स्कूटर में पोर्टेबल 60V 2.5kWh बैटरी दी है, जिसे यूजर आसानी से घर में चार्ज कर सकते हैं।

  • लेटेस्ट EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो यह Vespa और Bajaj Chetak Electric स्कूटर से मिलता जुलता है।

  • इस स्कूटर में राउंड हेडलैंप दिया गया है जिसमें क्रोम फिनिश दिया गया है।

  • EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10-इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर टेलीस्कोपिक संस्पेंशन दिया गया है।

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच की LCD डिस्प्ले, LED हेडलैंप, स्मार्ट लॉक और AntiTheft प्रोविजन दिया गया है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 76 kg है।

  • इस स्कूटर को चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

गौरतलब है कि, Pure EV कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्केट में Okinawa Praise और Ampere Magnus Pro जैसे स्कूटर्स को सीधी टक्कर देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com