Royal Enfield ने बढ़ाई Classic 350 और 650cc Twins की कीमत

Royal Enfield ने भारत में अपनी कई बहुचर्चित बाइक्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इन बाइक्स में कंपनी की सबसे लोक्रप्रिय बाइक Royal Enfield Classic 350 और 650cc twins बाइक्स शामिल हैं।
Royal Enfield ने बढ़ाई Classic 350 और 650cc Twins की कीमत
Royal Enfield ने बढ़ाई Classic 350 और 650cc Twins की कीमतSocial Media

ऑटोमोबाइल। जब भी बाइकर्स की पहली पसंद की बात होती है तो, सबसे पहला नाम बुलेट का ही आता है। अगर आप भी बुलेट यानि 'रॉयल एनफील्ड' (Royal Enfield) लवर्स में शामिल हैं और आप भी जल्द उसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको दुःख पहुंचा सकती है। क्योंकि, Royal Enfield ने भारत में अपनी कई बहुचर्चित बाइक्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इन बाइक्स में कंपनी की सबसे लोक्रप्रिय बाइक Royal Enfield Classic 350 और 650cc twins बाइक्स शामिल हैं।

किन बाइक्स की बढ़ाई कीमत :

दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए-नए वाहनों की पेशकश की तो कई कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया। इसी कड़ी में देश में लाखों दिलों पर राज करने वाली हैवी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपने कुछ प्रमुख मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने जिन मॉडलों की कीमत बढ़ाई है उन बाइक्स में रेट्रो रोडस्टर क्लासिक 350 (Classic 350) और 650cc twins (650 सीसी ट्विन्स) पॉपुलर बाइक्स शामिल हैं।

इतनी बढ़ी कीमत :

इन बाइक्स में Classic 350 की बात करें तो, कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये तय की थी। बाद में, जब यह कीमतें बढ़ी तो इसकी कीमत 1.87 लाख रुपये तक पहुंच गई। वहीं, अब बढ़ी कीमत के बाद इसके एंट्री-लेवल Redditch वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख तक पहुंच गई है। जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट की कीमत अब 2.21 लाख रुपये है, जो करीब 6,000 रुपये तक महंगी हुई है। बता दें, कंपनी ने Royal Enfield Classic 350 को सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। वहीं, higher-spec 650 Twins के अलावा Interceptor 650 (इंटरसेप्टर 650) और Continental GT 650 (कॉन्टिनेंटल जीटी 650) की बात करें तो कंपनी ने इनकी एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमतों में सिर्फ 3,000 रुपये और हायर वैरिएंट्स अब 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

Interceptor 650 की कीमत :

बताते चलें, अभी हुई बढ़ोतरी के बाद Royal Enfield Interceptor 650 (रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650) की एक्स-शोरूम कीमत 2.88 लाख रुपये से लेकर 3.15 लाख रुपये तक हो गई है। जबकि Royal Enfield Continental GT 650 की एक्स-शोरूम कीमत 3.06 लाख रुपये से लेकर 3.32 लाख रुपये तक हो गई है। कंपनी ने इनकी कीमतों में ये बढ़ोतरी उच्च इनपुट लागत और सेमीकंडक्टर की कमी के चलते की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com