Royal Enfield लांच करेगी अपनी सबसे सस्ती बाइक 'Hunter 350'

Royal Enfield भारत में जल्द एक नई बाइक लांच करने वाली है। कंपनी इस बाइक को हंटर 350 (Hunter 350) नाम से लांच करेगी। इस बाइक की खास बात यह होगी कि, यह बाइक कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी।
Royal Enfield लांच करेगी अपनी सबसे सस्ती बाइक 'Hunter 350'
Royal Enfield लांच करेगी अपनी सबसे सस्ती बाइक 'Hunter 350'Social Media

ऑटोमोबाइल। जब भी हैवी बाइकर्स की पहली पसंद की बात होती है तो, सबसे पहला नाम बुलेट का ही आता है। अगर आप भी बुलेट यानि 'रॉयल एनफील्ड' (Royal Enfield) लवर्स में शामिल हैं और आप भी जल्द उसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, Royal Enfield भारत में जल्द एक नई बाइक लांच करने वाली है। कंपनी इस बाइक को हंटर 350 (Hunter 350) नाम से लांच करेगी। इस बाइक की खास बात यह होगी कि, यह बाइक कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी।

Royal Enfield लांच करेगी सबसे सस्ती बाइक :

दरअसल, पिछले सालों के दौरान काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने लगातार नए वाहन लांच किए हैं। वहीं, कई कंपनियों के साथ ही Royal Enfield ने भी अपनी नई बाइक के लांच की घोषणा की है। कंपनी जल्द ही देश में अपना एक और नया मोस्ट अवेटेड मॉडल हंटर 350 (Hunter 350) लांच करने जा रही है। इस बाइक को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, यह Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक है। यह बाइक अभी लांच नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में यह बाइक स्पॉट की गई थी। कंपनी ने फ़िलहाल इसके लांच की तारीख की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह खबर सामने आई है कि, कंपनी Hunter 350 को अगस्त के दूसरे सप्ताह में लांच कर सकती है।

Hunter 350 के फीचर्स :

  • Royal Enfield की Hunter 350 का डिजाइन और फीचर्स क्लासिक रीबॉर्न और Meteor 350 से मिलती-जुलती होगी।

  • इसका कलर स्कीम स्क्रैम 411 से प्रेरित होकर बनाया गया है।

  • इसमें आधुनिक पेंट योजनाओं के साथ एक रेट्रो डिजाइन है।

  • बाइक में टू टोन फिनिश फ्यूल टैंक और नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील भी देखने को मिल सकते है।

  • बाइक में सिंगल-पीस सीट देखने को मिलेगी। जो स्क्रैम 411 के समान दिखती है।

  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिंगल पॉड यूनिट होगा।

  • रॉयल एनफील्ड ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को एक वास्तविक एक्सेसरी के रूप में भी पेश कर सकता है।

  • Hunter 350 के सभी लाइटिंग एलिमेंट सर्कुलर यूनिट हैं।

  • इस बाइक की मेटेओर और क्लासिक दोनों की तुलना में ऊंचाई और लंबाई में थोड़ी छोटी होगी।

  • इसके व्हीलबेस की बात करें तो, यह 1,370mm से छोटा होगा।

  • Hunter 350 का आकार छोटा होगा फिर भी इसका वजन 180 किग्रा होगा।

  • यह बाइक अपनी समकक्ष बाइक्स से थोड़ी हल्की होगी।

  • छोटे डायमेंशन और हल्का वजन हंटर को राइडिंग के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल बना देगा।

Hunter 350 का इंजन :

Royal Enfield Hunter 350 के इंजन कि बात करें तो, इस बैक में 349cc का इंजन दिया गया है। यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन 20bhp तक पावर जनरेट कर सकता है। इस बाइक की कीमत अभी नहीं बताई गई है, लेकिन इसे कंपनी कि सबसे हल्की बाइक के तौर पर लांच किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com